रायसेन में सांची रोड पर स्थित सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में सोमवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान दोपहर से देर शाम तक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोह लिया।
.
सांची के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। वहीं, डॉ. राघवेंद्र शर्मा विशेष अतिथि रहे। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष यशवंत मीणा भी मौजूद थे। स्कूल प्राचार्या सिस्टर ग्रेसी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
स्पोर्ट्स मीट में प्लेयर्स ने दिखाए जौहर
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के पहले कान्वेंट स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ।जिसमें कान्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने खेलों में जौहर दिखाए। दर्शकों ने तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद अतिथियों ने उन्हें पुरस्कार वितरित किए।
देखिए तस्वीरें-
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के परिजन पहुंचे।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी प्रस्तुती दी।
सांची के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कार्यक्रम में शामिल हुए।
स्कूल के सीनियर स्टूडेंट्स ने sanskrसांस्कृतिक
फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव में प्रस्तुति देती छात्राएं।
#सट #फरसस #कनवट #सकल #म #वरषक #उतसव #क #आयजन #सच #वधयक #हए #शमल #सटडटस #न #करयकरम #म #द #परसतत #Raisen #News
#सट #फरसस #कनवट #सकल #म #वरषक #उतसव #क #आयजन #सच #वधयक #हए #शमल #सटडटस #न #करयकरम #म #द #परसतत #Raisen #News
Source link