0

सेंट फ्रांसिस चर्च में मनाया जाएगा प्रभु यीशु का जन्मोत्सव: रायसेन में रात 12 होगा आयोजन, गोशाला बनाकर सजाई गई है झांकी – Raisen News

रायसेन शहर के सेंट फ्रांसिस चर्च में आज रात 11 बजे से प्रभु यीशु का जन्मोत्सव ईसाई समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। क्रिसमस की तैयारी को लेकर चर्च में सुबह से ही चहल पहल शुरू हो गई है।

.

इस अवसर पर चर्च परिसर को रंगीन लाइटों से सजाया गया है। यीशु मसीह की जन्म स्थली क्रीप गोशाला बनाकर आकर्षक झांकी सजाई गई, जो की आकर्षण का केंद्र बनी है। फादर अभिलाष ने बताया कि आज मंगलवार की रात 12 बजे चर्च में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर विशेष प्रार्थना सभा होगी। इसके बाद समाजजनों द्वारा केक काटकर उत्सव मनाया जाएगा। सभी लोग एक दूसरे को नाच गाकर शुभकामनाएं देंगे।

केक काटकर मनाया जाएगा उत्सव।

#सट #फरसस #चरच #म #मनय #जएग #परभ #यश #क #जनमतसव #रयसनम #रत #हग #आयजन #गशल #बनकर #सजई #गई #ह #झक #Raisen #News
#सट #फरसस #चरच #म #मनय #जएग #परभ #यश #क #जनमतसव #रयसनम #रत #हग #आयजन #गशल #बनकर #सजई #गई #ह #झक #Raisen #News

Source link