0

सेट पर करीना-बिपाशा में होती थी बहस: एक्ट्रेस अमिता बोलीं- फिल्म अजनबी की शूटिंग में दोनों एक ही डिजाइनर चाहती थीं

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म अजनबी में करीना कपूर और बिपाशा बसु के साथ अमिता नांगिया ने काम किया था। अमिता का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और बिपाशा में नहीं बनती थी। दोनों के बीच कॉस्टयूम को लेकर बहस होती थी। वे दोनों एक ही डिजाइनर चाहती थीं।

अमिता ने कहा- हम इस मैटर में कुछ कह भी नहीं सकते थे। हम सेट पर इसके बारे में बस सुनते थे। दोनों इंडस्ट्री में नई थीं।

यह तस्वीर अमिता नांगिया की है।

यह तस्वीर अमिता नांगिया की है।

अमिता बोलीं- करीना सेट पर रिजर्व रहती थीं

अमिता ने करीना और बिपाशा के साथ बॉन्डिंग पर बात की। उन्होंने कहा- मैं करीना से जुड़ नहीं पाई क्योंकि वो बहुत रिजर्व रहती थीं। उनकी मां उनके साथ रहती थीं। मेरा उनके साथ रिश्ता नहीं बन सका, लेकिन हम मिलनसार थे। हम साथ बैठते थे, बाते करते थे। वहीं बिपाशा बहुत नई थीं। वो सिर्फ खुद पर फोकस करती थीं। वो बहुत मिलनसार नहीं थीं।

बिपाशा ने कहा था- करीना मुझे पसंद नहीं करती थीं

2005 में बिपाशा ने करीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। शो कॉफी विद करण में उन्होंने कहा था- मुझे दूसरे शेड्यूल के दौरान एहसास हो गया था कि वे मुझे पसंद नहीं करतीं। उन्होंने मुझसे बात करना बंद कर दिया था। हालांकि बतौर को-एक्टर्स हमने ठीक काम किया। काम के दौरान हमारे कोई नखरे नहीं थे।

2001 में रिलीज हुई फिल्म अजनबी में अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी लोड रोल में थे। जहां इस फिल्म से बिपाशा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, वहीं यह करीना की पांचवीं फिल्म थी।

Source link
#सट #पर #करनबपश #म #हत #थ #बहस #एकटरस #अमत #बल #फलम #अजनब #क #शटग #म #दन #एक #ह #डजइनर #चहत #थ
2025-02-15 06:49:35
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkareena-and-bipasha-used-to-argue-on-the-sets-134478596.html