भोपाल के सेन महाराज चौक पर मंगलवार को 76वां साप्ताहिक श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य यजमान सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन के प्रदेश महामंत्री गोपाल सराठे थे। इस मौके पर सेन महाराज का श्रृंगार किया गया और आरती के बाद प्रसाद वित
.
इसके बाद सेन समाज सामुदायिक भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास मुख्य अतिथि थे। प्रदेश उपाध्यक्ष आनंदीलाल सेन ने अध्यक्षता की। भोपाल जिला अध्यक्ष शैलेश सेन ने सभी का स्वागत किया।
श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम के संयोजक मन्नूलाल श्रीवास ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समाज बंधुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में युवा कवि कमलेश वर्मा ने कविता पाठ किया। प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल ने भजन गाए।
बैठक में 25 अप्रैल को सेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मन्नूलाल श्रीवास को सर्वसम्मति से जयंती महोत्सव का संयोजक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में शंकरलाल सराठे, दीपक सराठे, संतोष सेन, ईश्वरदास सेन, प्रकाश सराठे, एडवोकेट प्रमोद वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
#सन #महरज #क #76व #शरगर #दरशन #करयकरम #समज #बधओ #न #खल #फल #क #हल #अपरल #क #मनग #जयत #Bhopal #News
#सन #महरज #क #76व #शरगर #दरशन #करयकरम #समज #बधओ #न #खल #फल #क #हल #अपरल #क #मनग #जयत #Bhopal #News
Source link