0

सेवा भारती आनंद धाम में रामायण पाठ और सत्संग: श्रीराम के जीवन उनके आदर्शों और शिक्षाओं पर हुई चर्चा – Bhopal News

सद्गुरु बजरंग दास दादाजी महाराज की असीम कृपा से सेवा भारती आनंद धाम, शिवाजी नगर में रामायण पाठ और सत्संग का आयोजन किया गया। इस दिव्य अवसर पर आचार्य पंकज शर्मा की प्रेरणादायक उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बना दिया।

.

कार्यक्रम में श्रीराम के जीवन, उनके आदर्शों और शिक्षाओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जो भक्तों के मन में शांति और भक्ति का संचार करने में सफल रही। आचार्य पंकज शर्मा के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार हुआ, जिससे सभी श्रद्धालु गहरे संतोष और शांति का अनुभव कर सके।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित राकेश चतुर्वेदी, समाजसेवी रश्मि पांडे, डॉक्टर आरती नामदेव, आरडी चौधरी, सरिता गुलाटी, हेमलता शर्मा, प्रियंका शर्मा, टीना शर्मा, पायल पटेल, विक्रांत शर्मा सहित वृद्ध आश्रम की वृद्धाएं और बालाजी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन अत्यधिक सकारात्मक और वातावरण में हुआ, जो सभी भक्तों के दिलों में स्थायी रूप से अंकित रहेगा। इस आयोजन को समाज में शांति, एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला बताया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Framayan-recitation-and-satsang-at-seva-bharti-anand-dham-134130822.html
#सव #भरत #आनद #धम #म #रमयण #पठ #और #सतसग #शररम #क #जवनउनक #आदरश #और #शकषओ #पर #हई #चरच #Bhopal #News