भोपाल में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) करीब 210 के आसपास चल रहा है। इस पर धूल उड़ाती जर्जर सड़कें सेहत पर बुरा असर डाल रही हैं। इसमें मुख्य सड़कें तो हैं ही, कॉलोनी के अंदर की सड़कें ज्यादा हैं। इनके कारण धूल से हो रहे प्रदूषण के बचने के लिए लोगों को द
.
भोपाल में नगर निगम की करीब 4 हजार किमी सड़कें हैं। इनमें से 3 हजार किमी से ज्यादा सड़कें डामर की हैं। होशंगाबाद रोड, एमपी नगर समेत कई बड़े इलाकों में ये सड़कें हैं। लेकिन निगम अब सिर्फ 2 हजार सड़कों की बात करता है, ये वह हैं, जो ठीक हालत में हैं।
यही नहीं खराब सड़कों को लेकर सीएम के द्वारा करीब पांच-छह से समीक्षा बैठक की गई, जिनमें निगम ने दो हजार सड़कों की जिक्र किया था। कॉलोनी के अंदर खराब सड़कों की जानकारी नहीं दी थी। इसके चलते भी सड़कें ठीक नहीं हो पा रहीं।
अहमदाबाद पैलेस रोड पूरी तरह उखड़ चुका – कोहेफिजा में अहमदाबाद पैलेस रोड पूरी तरह उखड़ चुकी है। रोड बनाने की जगह यहां पर बार-बार मलबा डाल दिया जाता है। अब तो यहां हालात यह हैं कि पूरा रास्ता उबड़-खाबड़ हो गया है। ऐसे में वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।
50 करोड़ खर्च का अनुमान भोपाल नगर निगम के अफसरों की माने तो शहर में कुल 225 सड़कें क्षतिग्रस्त हैं । निगम ने सड़कों को सुधारने के लिए 50 करोड़ खर्च का अनुमान लगाया। बारिश के बाद पैचवर्क शुरू किया पर कॉलोनी के अंदर की सड़कों को छोड़ दिया गया।
अयोध्या नगर: धूल उड़ाती सड़क ठीक नहीं की, शिकायत बंद करने का दबाव बना रहे
अयोध्या नगर के रहवासियों ने खराब सड़क और उसके कारण धूल उड़ने की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की। इसके बाद ही अधिकारी शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाने लगे। उनका तर्क था कि सड़क ठीक हो जाएगी, आप शिकायत बंद करा दें। सेक्टर-जी में तो डामर रोड पूरी तरह गायब ही हो गई है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 या उससे कम का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI) मान अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 201 से 300 के बीच बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली और 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।
समाधान – कॉलोनियों में भारी वाहनों पर रोक लगाएंगे, खराब सड़कें ठीक करेंगे
सभी विभागों को एक साथ बैठकर सभी रोड और सड़क की डिटेल रिपोर्ट तैयार करना चाहिए। सफाई कर्मचारी धूल का ढेर लगाकर छोड़ देते हैं। यह फिर से सड़क पर ही आ जाता है। इस कारण से खराब सड़कों के साथ ही मुख्य सड़कों पर भी धूल का गुबार उड़ता रहता है।
इसलिए कई इलाकों में पानी का छिड़काव के निर्देश दिए हैं। साथ ही कॉलोनी के अंदर बड़े वाहनों की इंट्री पर रोक लगाएंगे। इनके कारण ही सड़कें खराब होती हैं। सड़कों को सुधारने के लिए सभी विभागों से उनकी अंतर्गत आने वाली रोड का ब्लू प्रिंट भी तैयार कराया है, ताकि विभागों के बीच विवाद की स्थिति न बने। कॉलोनी के अंदर जहां भी सड़क खराब हैं, तो संबंधित एजेंसियों के जरिए ठीक कराया जाएगा। कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर , भोपाल
#सहत #पर #खतर #शहर #म #एकयआई #स #जयद #आग #म #घ #क #कम #कर #रह #धल #उड़त #सडक.. #Bhopal #News
#सहत #पर #खतर #शहर #म #एकयआई #स #जयद #आग #म #घ #क #कम #कर #रह #धल #उड़त #सडक.. #Bhopal #News
Source link