0

सैटेलाइट लेकर उड़ रहा चीनी रॉकेट टूटकर धरती पर गिरा, जान बचाने के लिए भागे लोग, देखें Video

Space Rocket falls back on Earth : क्‍या अंतरिक्ष को लेकर चीन की महत्‍वाकांक्षाएं दुनिया को खतरे में डाल रही हैं? अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा (Nasa) काफी वक्‍त से आरोप लगाती रही है कि चीन जिन रॉकेट्स के जरिए स्‍पेसक्राफ्ट्स को लॉन्‍च करता है, उनके निपटारे की सही योजना नहीं बनाता। इसका एक उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चीन के Long March 2-C रॉकेट एक हिस्‍सा पृथ्‍वी पर आबादी वाले इलाके में वापस गिर गया। इस रॉकेट की मदद से चीन ने सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा था। थोड़ी देर बाद ही इसका एक हिस्‍सा धरती पर गिर गया। 

रिपोर्टों के अनुसार, लॉन्‍च के बाद हुए विस्‍फोट की वजह से लॉन्‍ग मार्च 2 सी रॉकेट का टुकड़ा पृथ्‍वी पर गिरा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोगों को सड़कों पर भागते हुए देखा जा सकता है। रॉकेट का एक टुकड़ा आबादी वाले इलाके में गिर जाता है। इस घटना में जान-माल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#सटलइट #लकर #उड #रह #चन #रकट #टटकर #धरत #पर #गर #जन #बचन #क #लए #भग #लग #दख #Video
2024-06-24 10:12:52
[source_url_encoded