16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला किया गया था। उन पर चाकू से 6 वार किए गए थे, जिसके चलते जख्मी हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब सैफ ठीक हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म द जेवल थीम के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी बीच उनकी बड़ी बहन सबा अली खान ने उनकी और उनके बच्चों की सुरक्षा के लिए कुरान ख्वानी करवाई है।
सबा अली खान पटौदी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुरान ख्वानी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने मदरसे के बच्चों को कुरान पढ़ने के लिए बुलाया था। साथ ही उन्होंने बच्चों और परिवार के लिए सदका भी किया है। तस्वीर के साथ सबा ने लिखा, आस्था मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। तो मैंने भाई और उनके परिवार, बच्चों टिम (तैमूर)- जेह (जहांगीर) और भाभी (करीना) के लिए कुरान ख्वानी और सदका करवाया है। सुरक्षा हमेशा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/345_1738996035.jpg)
बताते चलें कि सैफ अली खान जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म द जेवल थीफ में नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। हमले के बाद सैफ अली खान पहली बार पब्लिकली नेटफ्लिक्स के इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान उनके एक हाथ में पट्टी और गले पर बैंडएड नजर आई।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/comp-22_1738996088.gif)
वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां की भी अनाउंसमेंट नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में हुई। इस इवेंट में उन्होंने को-स्टार खुशी कपूर के साथ शिरकत की और फिल्म के गाने इश्क में पर परफॉर्मेंस दी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/_1738996109.png)
सैफ पर हुए हमले के मामले की बात की जाए तो उन पर हमला करने वाले शख्स की पहचान शरीफुल इस्लाम के रूप में हुई है। मुंबई पुलिस ने हमले के तीसरे दिन मुंबई से शरीफुल को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, शरीफुल बांग्लादेशी है, जो गैर कानूनी रूप से भारत में आया था। सैफ की बिल्डिंग से मिले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स से शरीफुल का फेस रिकग्निशन टेस्ट भी पॉजिटिव आ चुका है। वहीं सैफ के घर से मिले फिंगरप्रिंट्स भी शरीफुल के फिंगरप्रिंट्स से मैच हो गए हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/comp-11173726838217373120311738316353_1738996154.gif)
29 जनवरी को शरीफुल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इस केस की बारीकी से जांच जारी है।
Source link
#सफ #क #सरकष #क #लए #बहन #न #कय #सदक #तमरजह #और #परवर #क #लए #मदरस #क #बचच #स #करवई #करन #खवन #शयर #क #तसवर
2025-02-08 06:34:37
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsister-did-sadka-for-saif-ali-khan-and-kids-taimur-and-jehs-safety-134436418.html