8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयदीप अहलावत ने हाल ही में सैफ अली खान पर हमले में लगी चोट के बारे में बात की है। एक्टर ने सैफ के चोट लगने के बाद काम पर तुरंत वापस लौटने के बारे में भी बताया है। जयदीप अहलावत अपनी फिल्म ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके अलावा सैफ अली खान भी नजर आएंगे।
टीजर लॉन्च इवेंट में नजर आए थे सैफ
सैफ अली खान ने हाल ही में हमले के बाद पब्लिक अपीयरेंस दी। एक्टर मंगलवार को नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में अपनी नई फिल्म ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स के टीजर लॉन्च इवेंट में नजर आए। इस दौरान उनके साथ उनके को-एक्टर जयदीप अहलावत भी शामिल हुए। इस दौरान हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में जयदीप ने सैफ की तारीफ की।
![सैफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिलने के करीब एक हफ्ते बाद इवेंट में शामिल हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/09/gifs15_1739099197.gif)
सैफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिलने के करीब एक हफ्ते बाद इवेंट में शामिल हुए।
सैफ ने अपने काम को प्रायोरिटी दी- जयदीप
सैफ के जल्दी ठीक होने पर लोगों को हैरानी हुई, जिस पर बात करते हुए, एक्टर ने कहा- मुझे पता है कि उन्हें काफी चोट लगी थीं। मैंने उनकी चोट के निशान और वो सारे गहरे घाव देखे हैं। ये अच्छी बात है कि उन्होंने इसे सही तरीके से लिया और काम पर वापस आ गए। उन्होंने अपने काम को प्रायोरिटी दी। उनके कुछ घाव काफी गहरे थे, लेकिन फिर भी वो काम पर वापस लौटे। तो लोगों को उनके जल्दी ठीक होने पर हैरानी होने लगी। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।
![जल्द ही फिल्म ज्वेल थीफ में सैफ के साथ नजर आएंगे जयदीप।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/09/screenshot-2025-02-09-162431_1739098568.png)
जल्द ही फिल्म ज्वेल थीफ में सैफ के साथ नजर आएंगे जयदीप।
डिस्चार्ज होने के एक हफ्ते बाद काम पर लौटे
नेटफ्लिक्स के इस इवेंट में सैफ अपने हाथ पर प्लास्टर और गर्दन पर पट्टी बांधकर पहुंचे थे। ये इवेंट सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिलने के करीब एक हफ्ते बाद हुआ।
इस इवेंट में सैफ ने कहा- यहां आप लोगों के सामने खड़े होकर बहुत अच्छा लग रहा है…यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। सिद्धार्थ और मैं इस बारे में काफी समय से बात कर रहे हैं। मैं हमेशा से ही एक ऐसी फिल्म करना चाहता था और मैं इससे बेहतर को-एक्टर की उम्मीद नहीं कर सकता था।
![फिल्म को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/09/screenshot-2025-02-09-162904_1739098736.png)
फिल्म को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है
जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें, ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता समेत कई कलाकार नजर आएंगे। फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Source link
#सफ #क #कम #पर #वपस #लटन #क #लकर #बल #जयदप #कह #उनहन #अपन #कम #क #परयरट #द #उनक #कछ #घव #कफ #गहर #ह
2025-02-10 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fjaideep-spoke-about-saif-ali-khan-returning-to-work-after-hospitalized-134443307.html