- Hindi News
- National
- Saif Ali Khan Attack Crime Scene Update; Mohammad Shariful Islam Shahzad | Mumbai Police
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सैफ के अपार्टमेंट सतगुरु शरण पुलिस मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट करने पहुंची।
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट किया। इसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने कैसे हमला किया? कैसे सैफ अली खान के घर में गया? कैसे छोटे बेटे जहांगीर के बेड रूम तक पहुंचा? फिर कैसे वहां से निकला?
19 जनवरी को गिरफ्तार किए गए आरोपी शरीफुल को पुलिस सोमवार देर रात 1 बजकर 15 मिनट पर लॉकअप से निकालकर सबसे पहले बांद्रा स्टेशन पहुंची। तड़के 3-4 बजे के बीच उसे सैफ की सोसाइटी में ले जाया गया। आरोपी को ठीक उसी तरह से एक बैग पैक भी पहनाया गया था, जैसा उसने घटना के समय पहना था।
सीन रिक्रिएट करने के अलावा फॉरेंसिक टीम अलग से भी सैफ के घर में जांच के लिए पहुंची। टीम ने सैफ के घर के बाथरूम की खिड़की, शाफ्ट और सीढ़ी से कुल 19 फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर घुसा था और हमले के बाद यहीं से वापस भी निकला।
15 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ पर हमला हुआ था, उन्हें रीढ़ और गर्दन पर गंभीर जख्म आए थे। इसके बाद वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान की आज अस्पताल से छुट्टी हो सकती है।
पाइप के सहारे सैफ के अपार्टमेंट तक पहुंचा था शरीफुल
मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल को 19 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच ने बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था। शरीफुल 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।
पुलिस ने बताया कि शरीफुल 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के अपार्टमेंट में घुसा था। जांच से पता चलता है कि वह इमारत की आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा।
इसके बाद एक पाइप का उपयोग करके 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की के रास्ते सैफ के फ्लैट में घुस गया।
आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस… 6 पॉइंट
- सैफ अली खान पर हमले के बाद आरोपी शरीफुल इस्लाम बांद्रा की बस स्टॉप पर करीब 7 बजे तक सोया। इसके बाद कपड़ा चेंज कर दादर पहुंचा, जहां उसने सैलून में हेयर कट लिया।
- इसके बाद एक दुकान से हेडफोन खरीदा और बस पकड़कर वर्ली कोलीवाड़ा पहुंचा। मीडिया में उसने हमले की खबर देखी। उसमें सीसीटीवी और फोटो देखा तो वह और डर गया और ठाणे भाग गया।
- पुलिस को वो एक CCTV में वर्ली के अंडा-पाव खाया और ऑनलाइन पेमेंट किया। पुलिस ने जब अंडा-पाव वाले से पूछताछ की। दुकानदार ने बताया कि आरोपी वर्ली के एक रेस्टोरेंट एंड बार में हाउस कीपिंग का काम करता था।
- पुलिस जब रेस्टोरेंट पहुंची तब पता चला कि एक बार वहां हीरे की अंगूठी चोरी हुई इसके बाद होटल ने पूरे स्टाफ को बदल दिया था। इसके बाद बार मालिक ने लेबर सप्लाई करने वाले का नंबर दिया, जिसने उसको रेस्टोरेंट में भेंजा था।
- लेबर सप्लाई करने वाले ने आरोपी का मोबाइल नंबर दिया, जिसे अंडा पाव की दुकान पर किए गए ऑनलाइन पेमेंट से मैच किया गया। दोनों नंबर मैच होने पर उसकी लोकेशन ट्रेस की गई।
- रविवार देर रात उसे ठाणे में लेबर कैंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बांग्लादेश में आरोपी के मां-पिता ने उसकी शिनाख्त की।
पुलिस का दावा- आरोपी ने भारत आकर नाम बदला पुलिस ने यह भी कहा कि पकड़े गए आरोपी का पूरा नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। उसकी उम्र 30 साल है। भारत में अवैध रूप से आने के बाद उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। यहां एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था। वह पहली बार ही सैफ अली खान के अपार्टमेंट में घुसा था।
सैफ को 6 घाव थे, पीठ में चाकू का ढाई इंच टुकड़ा फंसा था
यह तस्वीर लीलावती अस्पताल की बताई गई है। यहां के डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास फंसा चाकू का यह टुकड़ा निकाला गया।
सैफ अली खान अटैक केस में अब तक क्या…
15 जनवरी: सैफ अली खान पर घर पर चाकू से हमला 15 जनवरी की रात आरोपी सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर घुसा। आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया। उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। उन्हें रात में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था।
16 जनवरी: रीढ़ की हड्डी में फंसा चाकू का टुकड़ा निकाला गया लीलावती अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया। डॉक्टर ने कहा कि अगर एक्टर की रीढ़ में चाकू 2 मिमी. और धंस गया होता तो रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंच सकता था।
17 जनवरी: ऑपरेशन के बाद सैफ ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने शुक्रवार को बताया कि सैफ को ICU से अस्पताल के स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वे खतरे से बाहर हैं।
18 जनवरी: पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को अरेस्ट किया पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया। RPF प्रभारी संजीव सिन्हा के मुताबिक, संदिग्ध को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया। यह शख्स जनरल डिब्बे में बैठा था। इसकी पहचान मुंबई से भेजे गए, फोटो के आधार पर की गई। इस संदिग्ध से जुड़े आगे के अपडेट सामने नहीं आए हैं।
19 जनवरी: पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया मुंबई पुलिस ने ठाणे से एक आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही। दावा किया कि वह चोरी की नीयत से सैफ अली खान के घर में घुसा था। कहा गया है कि आरोपी के पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। उसके बांग्लादेशी होने का शक है। उसने भारत आकर नाम भी बदला।
घटना वाले दिन की 2 तस्वीरें, जिनमें आरोपी के दिखने का दावा
15 जनवरी की रात सैफ के घर में घुसते हुए एक शख्स दिखा।
15 जनवरी की रात सैफ के घर की सीढ़ियों से नीचे उतरता एक शख्स दिखा।
अब पढ़िए इस घटनाक्रम से जुड़े 4 बयान…
करीना कपूर (सैफ की पत्नी): सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। वे बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (करीना-सैफ का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। उसने घर से कोई भी चीज नहीं चुराई। हमलावर बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया। मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थीं।
अरियामा फिलिप (घर की मेड): बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई थी। ऐसा लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होंगी, लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखा। उसने मुंह पर उंगली रखकर चुन कराने की कोशिश की और करोड़ रुपए की मांग की। आवाज सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखते ही आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।
भजन सिंह (ऑटो ड्राइवर): मैं रात में गाड़ी चला रहा था। सतगुरु बिल्डिंग के सामने से किसी ने आवाज लगाई। मैंने ऑटो गेट के पास रोका। खून से लथपथ एक आदमी गेट से बाहर निकला। शरीर के ऊपर के हिस्से में और पीठ पर गहरा जख्म था। गर्दन पर भी चोट लगी थी। मैंने तुरंत उसे रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।
नितिन डांगे (अस्पताल के डॉक्टर): सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। उनके हाथ पर दो घाव थे। एक घाव गर्दन पर भी था, जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है।
हमले को लेकर 2 थ्योरी, वजह साफ नहीं
- हमलावर चोरी की नीयत से घुसा: सैफ की टीम के ऑफिशियल बयान में बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक मेड (काम करने वाली) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा भी जख्मी हुई है। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
- घर में एक व्यक्ति घुसा, मेड से उसकी बहस हुई: डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया कि सैफ अली खान खार के फॉर्च्यून हाईट्स में रहते हैं। कल देर रात एक व्यक्ति सैफ के घर में घुसा और मेड से बहस की। जब एक्टर ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला किया और इस हमले में वे घायल हो गए।
हमले की थ्योरीज से जुड़े 3 सवाल
- हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे घुसा? हमला करने के बाद शोर-शराबे के बीच वह भागने में कामयाब कैसे हुआ?
- मेड क्या रात में घर पर ही रुकती थी? हमलावर की उससे बहस क्यों हो रही थी?
- क्या हमलावर मेड का परिचित था? क्या उसी ने हमलावर को घर में एंट्री दी थी?
6 ग्राफिक्स से समझिए हमले की पूरी कहानी
हमले के वक्त सैफ के घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर मौजूद थे
रात में हमले के वक्त सैफ अली खान के घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे। इब्राहिम और सारा अली खान भी इसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर रहते हैं। हमले के बाद वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था, इसलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे।
जहां हमला हुआ, वह सैफ और करीना का नया घर
सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। सैफ की दोस्त और फेमस इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने इसे डिजाइन किया है। पुराने घर की तरह सैफ के नए घर में भी लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, खूबसूरत छत और स्विमिंग पूल है। शाही लुक देने के लिए इस अपार्टमेंट को वाइट और ब्राउन कलर से सजाया गया है। बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी है।
—————————————————-
सैफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…..
1. सैफ अली खान पर हमला, 6 ग्राफिक्स-VIDEO में पूरी कहानी:हमलावर फायर एग्जिट से घर में घुसा, मेड ने शोर मचाया तो एक्टर को चाकू मारा
मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। पूरी खबर पढ़ें..
2. सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला:चाकू से 6 वार किए, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी; संदिग्ध की तस्वीर सामने आई
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध शख्स की पहली तस्वीर सामने आई है। वह रात ढाई बजे छठी फ्लोर पर नीचे उतरता दिखा। मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ और हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा। पूरी खबर पढ़े…
3. सैफ अली खान पर हुए हमले पर नाराज सेलेब्स:चिरंजीवी बोले- खबर सुनकर परेशान हूं, डायरेक्टर कुणाल कोहली बोले- ये बहुत शॉकिंग और डरावना है
सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया। एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा। हमले के दौरान एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा रह गया था, जिसे सर्जरी कर निकाला गया है। पूरी खबर पढ़ें..
4. सैफ अली से PM ने की थी पर्सनल बातचीत:एक्टर के माता-पिता से लेकर बच्चों तक के बारे में पूछा था, तैमूर-जेह से मिलना चाहते हैं
सैफ अली खान ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कपूर परिवार की हुई मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने कहा- PM ने मेरे माता-पिता शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान के बारे में पर्सनली बातचीत की और उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जहांगीर को भी उनसे मिलवाएंगे। पूरी खबर पढ़े…
Source link
#सफ #पर #हमल #करइम #बरच #न #सन #रकरएट #कय #पलस #क #घर #स #फगरपरट #मल #बथरम #क #खडक #भ #नशन #यह #स #घस #थ #आरप
2025-01-21 04:09:35
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fnational%2Fnews%2Furl-saif-ali-khan-attack-crime-scene-update-mohammad-shariful-islam-shahzad-mumbai-police-134330833.html