नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग का कल रात 11:30 बजे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होगा। कंपनी AI फीचर्स के साथ S25 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी, जिसमें तीन डिवाइस गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी 25 अल्ट्रा शामिल हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस इवेंट में गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड फोन भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, गैलेक्सी S25 और S25 प्लस मॉडल में पतले बेजेल्स और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी S24 सीरीज की तुलना में तीनों गैलेक्सी S25 मॉडल्ड की कीमत में 5000-5000 रुपए की बढ़ोतरी कर सकती है।
एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन AI से लैस होंगे सभी फोन
कंपनी कह चुकी है कि नए सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी मॉडल एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन फोन में जेमिनी नेनो वर्जन-2 (Gemini Nano v2) एआई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।
इस तकनीक का इस्तेमाल फोटो खींचने, इमेज और वीडियो एडिट करने, यूजर इंटरफेस अपने अनुसार रेट करने तथा पर्सनलाइज्ड एक्टिविटी सहित कई टॉस्क में काम आएगा।
सैमसंग गैलेक्सी 25 सीरीज : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : गैलेक्सी S25 में 6.2-इंच, गैलेक्सी S25 प्लस में 6.7-इंच और और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.86-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इन अपकमिंग सैमसंग स्मार्टफोंस में डायनामिक LTPO एमोलेड 2x पंच-होल स्क्रीन मिल सकती है, जिस पर QHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, हाई ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।
- कैमरा : सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को क्वॉड रियर कैमरा और गैलेक्सी S25 और S25 प्लस को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, S25 अल्ट्रा के बैक पैनल पर OIS और PDAF सपोर्टेड 200MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस और 10MP टेलीपोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है। वहीं, गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ मोबाइल फोन 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर सपोर्ट करेंगे, जिसके साथ अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और टेली फोटो सेंसर भी मिल सकता है। तीनों फोन के फ्रंट पैनल पर S24 की तरह 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
- चिपसेट : सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में परफॉर्मेंस के लिए 3nm फेब्रिकेशन पर बेस्ड क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जा सकता है। ये प्रोसेसर वनप्लस 13, शाओमी 15, आईक्यू 13 और रियलमी GT 7 प्रो जैसे स्मार्टफोन में आ चुका है। वहीं, गैलेक्सी S25 और S25+ मॉडल्स में एक्सीनोज 2500 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
- स्टोरेज और रैम : गैलेक्सी S25 सीरीज के तीनों मॉडल्स को 12GB और 16GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। सबसे छोटे मॉडल का बेस वैरियंट 128GB स्टोरेज से शुरू हो सकता है, जबकि अल्ट्रा मॉडल का टॉप वैरिएंट 1TB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
- बैटरी : गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन की बैटरी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्मार्टफोन्स में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिल सकती है।
₹1999 पेमेंट करके फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं कस्टमर्स
कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग से पहले ‘नेक्स्ट गैलेक्सी VIP पास’ के नाम से प्री-बुकिंग कर दी है। इसके लिए कस्टमर्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइज के जरिए ₹1999 का पेमेंट करना होगा। प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को नए गैलेक्सी S सीरीज वाले डिवाइस खरीदने पर 5000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।
Source link
#समसग #क #अनपकड #इवट #कल #रत #बज #फचरस #क #सथ #S25 #समरटफन #सरज #लनच #करग #कपन #पमट #करक #परबक #कर #सकत #ह #कसटमरस
2025-01-21 10:44:58
[source_url_encoded