0

सैमसंग गैलेक्सी A56 और A36 भारतीय बाजार में पेश: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी; S25 जैसा सर्कल टू सर्च फीचर

मुंबई34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज (2 मार्च) भारतीय मार्केट में A-सीरीज के दो स्मार्टफोन गैलेक्सी A56 और A36 पेश किए हैं। स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल कैमरा और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

स्मार्टफोन्स में S25 सीरीज के कई फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने गैलेक्सी A56 और A36 स्मार्टफोन में 256GB का वेरिएंट भी पेश किया है। स्मार्टफोन्स को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में इसकी कीमत और अवेलेबिलिटी की जानकारी कल यानी सोमवार को दी जाएगी।

सैमसंग गैलेक्सी A56 और A36: स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A56 और A36: रैम+स्टोरेज

A56

8GB + 128GB

8GB + 256GB

A36
8GB + 128GB

8GB + 256GB

गैलेक्सी A56 को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

गैलेक्सी A56 को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

गैलेक्सी S25 सीरीज वाले ये AI फीचर भी मिलेंगे

  • AI बेस्ड फोटो असिस्ट टूल : गैलेक्सी A56,A36 में फोटो असिस्ट फीचर मिलेगा। इस AI जनरेटेड एडिटिंग टूल की मदद से इमेज में किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव या मूव किया जा सकेगा। इसके अलावा ये टूल फोटो क्लिक करने के बाद उसकी क्लालिटी को इन्हांस करने करने के लिए सजेस्ट भी करेगा।
  • सर्कल टू सर्च फीचर : सैमसंग गैलेक्सीA56,A36 स्मार्टफोन में सर्किल टू सर्च फीचर दिया गया है। इसमें किसी भी इमेज या वीडियो पर दिखाए गए ऑब्जेक्ट पर सर्कल बना सकते हैं और उस ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। ये गूगल लेंस की तरह सिलेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट की कीमत भी बताएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link
#समसग #गलकस #A56 #और #A36 #भरतय #बजर #म #पश #50MP #कमर #और #5000mAh #बटर #S25 #जस #सरकल #ट #सरच #फचर
2025-03-02 12:13:33
[source_url_encoded