Saim Ayub Century: पाकिस्तानी टीम ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम का हर दांव बिल्कुल सही बैठा। टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 146 रनों का टारगेट दिया, जिसे पाकिस्तान ने सैम अयूब के तूफानी शतक की बदौलत हासिल कर लिया। अयूब के अलावा अब्दुला शफीक ने 32 रनों का योगदान दिया।
सिर्फ 53 गेंदों में ही पूरा कर लिया शतक
सैम अयूब पारी की शुरुआत से ही लय में नजर आए और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनके आगे विरोधी टीम के बॉलर टिक नहीं पाए। उन्होंने तेजी के साथ रन बटोरे और सिर्फ 53 गेंदों में ही अपना शतक पूरा करके अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। वह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ शाहिद अफरीदी हैं।
पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:
- शाहिद अफरीदी- 37 गेंद, श्रीलंका के खिलाफ
- शाहिद अफरीदी- 45 गेंद, भारत के खिलाफ
- शाहिद अफरीदी- 53 गेंद, बांग्लादेश के खिलाफ
- सैम अयूब- 53 गेंद, जिम्बाब्वे के खिलाफ
- शरजील खान- 61 गेंद, आयरलैंड के खिलाफ
सैम अयूब ने किया कमाल
जिम्बाब्वे के खिलाफ सैम अयूब ने 62 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी वजह से ही पाकिस्तानी टीम मुकाबला जीतने में सफल रही और सीरीज में 1-1 से बराबरी भी हासिल कर ली है। पाकिस्तान को पहला वनडे मुकाबला 80 रनों से गंवाना पड़ा था। सैम अयूब ODI क्रिकेट में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जब 150 रन से कम के टीम स्कोर में किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया हो। उनसे पहले ODI में 150 रनों के टीम के स्कोर में कोई बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 145 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान ने टारगेट चेज करते हुए 148 रन बनाए और मैच अपनी झोली में कर लिया।
साल 2024 में ही किया डेब्यू
सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए साल 2024 में ही वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक 7 वनडे मैचों में कुल 436 रन बनाए हैं। वह पाकिस्तानी टीम के लिए 6 टेस्ट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 13 साल के सूखे को एक झटके में कर दिया खत्म
भारतीय धरती पर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया था गहरा जख्म, IPL ऑक्शन में सभी टीमों ने मोड़ा मुंह
Latest Cricket News
Source link
#सम #अयब #न #धआधर #पर #स #बनय #ऐतहसक #करतमन #ODI #करकट #म #ऐस #करन #वल #पहल #बललबज #India #Hindi
[source_link