0

सैलाना विधायक डोडियार को मिली जमानत: समर्थकों ने दी थी चेतावनी, तीन दिन से जेल में थे – Ratlam News

भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को चौथे दिन शनिवार को जमानत मिल गई है। तीन दिनों से जेल में बंद विधायक के समर्थक जेल कलेक्ट्रेट में मौन धरने पर बैठने वाले थे। साथ ही आंदोलन करने और सोशल मीडिया पर धोलावाड़ से पेयजल रोकने की चेताव

.

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ 11 दिसंबर को भूरालाल (25) पिता हुमजी देवदा निवासी वासी सुंदेल सुंदेल (रावटी), दीपक (25) पिता हीरालाल निनामा निवासी विनोबा नगर, दिनेश (25) पिता रामाजी माल निवासी रामपुरिया, दिलीपसिंह (28) पिता लखनलाल तड़वी निवासी रेहटी (सिहोर), छोटू (18) पिता राधू गरवाल निवासी भीलड़ी (रावटी), सिद्धार्थ (50) पिता स्व. आरएन गुप्ता निवासी भोपाल, ध्यानवीर (41) पिता दर्शनसिंह डामोर निवासी जाम्बूखादन, दिनेश (19) पिता कानजी निवासी बड़ी सरवन, पप्पू (28) पिता कमजी डामोर निवासी अडवानिया, मांगीलाल (45) पिता नेमजी राणा निवासी पांडिचरी, जितेंद्र (28) पिता कोजाराम राणा व गौतमपुरी (34) पिता प्रकाशपुरी दोनों निवासी करण (20) पिता धरमसिंह कर्मा निवासी सिंगापुरा (सीहोर) को गिरफ्तार किया था।

सभी पर बिना अनुमति के बंजली हवाई पट्टी क्षेत्र में प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार किया था। विधायक समेत सभी शाम को जेल से रिहा होंगे।

इसलिए किया था गिरफ्तार

बता दे कि 5 दिसंबर को जिला अस्पताल में विधायक डोडियार का डॉ. सीपीएस राठौर के साथ विवाद हो गया था। जिसका वीडियो सामने आया था। डॉक्टर ने विधायक को अपशब्द कहे तो विधायक की भी डॉक्टर से तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। अगले दिन विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ तो डॉक्टर की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।

डॉक्टर को निलंबन की मांग को लेकर करने वाले थे प्रदर्शन

डॉक्टर के सस्पेंड नहीं होने के विरोध में 11 दिसंबर को बिना अनुमति के विधायक व उनके समर्थक शहर में नेहरु स्टेडियम में आंदोलन करने वाले थे। यहां जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में भीड़ नहीं आ सके इसलिए बैरिकेडिंग की। विधायक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विधायक को गिरफ्तारी की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए थे। दिन भर प्रदर्शन किया था।

#सलन #वधयक #डडयर #क #मल #जमनत #समरथक #न #द #थ #चतवन #तन #दन #स #जल #म #थ #Ratlam #News
#सलन #वधयक #डडयर #क #मल #जमनत #समरथक #न #द #थ #चतवन #तन #दन #स #जल #म #थ #Ratlam #News

Source link