8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोना महापात्रा ने बताया कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या राय में बहुत सारे बदलाव आ गए हैं। सोना ने कहा कि पहले ऐश्वर्या बहुत हंसती थीं। शायद वो उनका दौर था। सुंदर होने के साथ-साथ वो बहुत होशियार भी थीं। हालांकि अब ऐसा नहीं है।
‘वह बहुत स्मार्ट थीं, बहुत अच्छा बोलती थीं’
यूट्यूब चैनल Love Lingo में शो की होस्ट ने बातचीत में कहा- अगर कोई व्यक्ति थोड़ा बेचारा भी हो तो वह इको-सिस्टम में बेहतर तरीके से फिट हो सकता है।
फिर शो के होस्ट ने सोना से इस बात का मतलब पूछा तो सिंगर ने कहा- हमने इसे देखा है। मुझे याद है कि ऐश्वर्या राय से मेरी पहली मुलाकात तब हुई थी, जब मैं बॉम्बे में एनआईडी का एंट्रेंस एग्जाम देने आई थी। वह आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं। वह मुझसे उम्र में बड़ी हैं। वह बहुत खूबसूरत दिखती थीं। वह बहुत स्मार्ट थीं, बहुत अच्छा बोलती थीं।
सोना बोलीं- वो पहले बहुत हंसती थीं, शायद वह उनका दौर था
सोना ने आगे कहा- फिर एक समय ऐसा भी आया था जब मैं उन्हें इंटरव्यू में देखकर कहती थी- यह वह ऐश्वर्या नहीं हैं, जिसे मैंने देखा था। वह पहले बहुत हंसती थीं। शायद वह उनका दौर था। वह बहुत बुद्धिमान महिला थीं। लेकिन जिस इंडस्ट्री में ऐश्वर्या हैं, शायद वो इंडस्ट्री उन्हें बहुत ज्यादा स्मार्ट नहीं बनने के लिए मजबूर करती है। शायद मेरा यह कहना गलत भी हो सकता है।
ऐश्वर्या ने 1997 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था
बताते चलें, ऐश्वर्या राय आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं। हालांकि बाद में उन्होंने मॉडलिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी। 1994 में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने उसी साल ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह कई फिल्मों का हिस्सा रहीं। वहीं उन्हें आखिरी बार पोन्नियिन सेलवन: II (2023) में देखा गया है।
Source link
#सन #महपतर #बल #फम #मलन #क #बद #ऐशवरय #बदल #गई #पहल #व #हसत #रहत #थ #सदर #क #सथ #हशयर #भ #बहत #थ
2024-12-30 03:30:54
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsona-mohapatra-said-aishwarya-changed-after-getting-fame-134204106.html