15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंगर सोनू निगम ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA) पर बड़ा आरोप लगाया है। सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर आईफा को क्रिटिसाइज करते हुए एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि आईफा ने उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नॉमिनेशन नहीं दिया है और ऐसा ब्यूरोक्रेसी के दबाव की वजह से हुआ है।
इंस्टाग्राम पोस्ट में आईफा बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए वो लिखते हैं- ‘धन्यवाद आईफा…आखिर आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी तो देना था।’
पोस्ट के साथ सोनू ने फिल्म ‘भूल-भूलैया-3’ का गाना मेरे ढोलना 3.0 लगाया है, जिसे उन्होंने ने ही गाया है। शायद वो इसे गाने के लिए नॉमिनेशन मिलने की उम्मीद कर रहे थे।

8 से 9 मार्च तक आईफा 2025 जयपुर में आयोजित किया गया था।
दरअसल, सोनू का यह पोस्ट पिछले साल हुई उस घटना की तरफ इशारा है, जिसमें उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री को बिना नाम लिए क्रिटिसाइज किया था।
सीएम के बीच शो से जाने पर हुए थे नाराज
साल 2024 के दिसंबर महीने में राइजिंग राजस्थान के कार्यक्रम के तहत सोनू निगम का कॉन्सर्ट हुआ था। गायक ने जयपुर के रामबाग होटल में परफॉर्म किया था। उस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई मंत्री और डेलीगेट्स शामिल हुए थे। लेकिन मुख्यमंत्री कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर निकल गए थे, जिसके बाद बाकी मंत्री और डेलीगेट्स भी चले गए। ये बात सोनू को नागवार गुजरी। उन्होंने एक वीडियो बनाकर इस बात पर अपनी आपत्ति जताई थी।

उन्होंने कहा था- ‘अभी जयपुर में मैंने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक कॉन्सर्ट किया है। यहां बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा। इसमें बहुत सारे नामी लोग मौजूद रहे। देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए डेलिगेट्स यहां मौजूद रहे। ये लोग राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, यूथ मिनिस्टर, स्पोट्र्स मिनिस्टर बहुत सारे लोग थे। अंधेरे की वजह से मैं बहुत सारे लोगों को देख भी नहीं पाया। शो के बीच में मैंने देखा कि मुख्यमंत्री और कई मंत्री उठकर चले गए। उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे, वह भी चले गए। मेरा आपसे निवदेन है कि अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो। शो से पहले ही चले जाया करो। मुझे मालूम है कि आप लोग महान लोग हैं। आप बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शो में बैठकर अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए। आपको पहले ही चले जाना चाहिए।’
सोनू निगम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भड़के सिंगर सोनू निगम:परफॉर्मेंस रोककर दर्शकों को फटकार लगाई, बोले- बैठना है तो बैठो वरना बाहर निकलो

सिंगर सोनू निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दर्शकों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सिंगर माइक पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘बैठ जाओ, वरना बाहर निकल जाओ।’ वहीं, उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#सन #नगम #क #आईफ #पर #बड #आरप #दव #रजसथन #बयरकरस #क #वजह #स #नह #मल #बसट #मल #पलबक #सगर #क #नमनशन
2025-03-11 12:33:09
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsonu-nigam-made-a-big-allegation-on-iifa-134626158.html