19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोनू निगम ने गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिवंगत सिंगर मोहम्मद रफी को याद किया। ‘आसमान से आया फरिश्ता – ए ट्रिब्यूट टू मोहम्मद रफी- किंग ऑफ मेलॉडी’ नाम से एक सेशन रखा गया था। इस सेशन में मोहम्मद रफी को सम्मानित किया गया। इस दौरान सोनू निगम ने मोहम्मद रफी की तारीफ करते हुए कहा, ‘वो नमाजी आदमी थे, मुसलमान थे, फिर भी भजन ऐसे गाते थे, जैसे कोई हिंदू गा रहा हो। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर वो गायकी में धर्म परिवर्तन कैसे कर लेते थे।’
‘उनके पास आवाज अडेप्ट करने की क्वालिटी थी’
फिल्म फेस्टिवल के दौरान सोनू निगम ने कहा, ‘मोहम्मद रफी के अंदर हर जेनरेशन के एक्टर की आवाज अडेप्ट करने की क्वालिटी थी। वह ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ भी गाते थे, और ‘सर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाए’ जैसे गाने भी गाते थे। उनकी आवाज दिलीप कुमार, जॉनी वॉकर, महमूद और ऋषि कपूर सब के लिए एकदम परफेक्ट थी।’ सोनू ने कहा कि रफी की आवाज स्क्रीन पर अलग-अलग पर्सनैलिटी को कंप्लीट करती थी।
‘भजन गाते थे तो पक्के हिंदू लगते थे’
सोनू निगम ने आगे कहा, ‘जब वह भजन गाते थे, तो लगता था कोई पक्का हिंदू गा रहा है। वो मुसलमान थे, नमाजी आदमी थे। उनका गायकी में धर्म परिवर्तन कैसे हो जाता है?’ यह बहुत बड़ी बात है, हर कोई ऐसा नहीं कर सकता।
‘वो ज्वालामुखी थे, जो माइक पर ही फटते थे’
सोनू निगम ने कहा, ‘मैं ऐसे कई सिंगर्स को जानता हूं, जो सूफी गाने तो बहुत अच्छे से गा सकते हैं, लेकिन भजन नहीं गा सकते। मोहम्मद रफी रमजान से लेकर रक्षा बंधन तक के लिए गाते थे। वह खुशी के गाने, दुख के गाने, यहां तक कि सबसे बर्थडे सॉन्ग भी गाते थे। ऐसा कुछ भी नहीं है, जो उन्होंने न किया हो। वह एक ज्वालामुखी थे, जो केवल माइक पर ही फटते थे।’
मोहम्मद रफी पर बनेगी फिल्म
फिल्म फेस्टिवल के दौरान मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने पिता रफी की बायोपिक फिल्म का एलान किया है। इस फिल्म को ओह माय गॉड फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला डायरेक्ट करेंगे।
कई भाषाओं में 7400 से ज्यादा गाने गाए
7400 से ज्यादा गाना गाए
बता दें, मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ था। उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी, बंगाली, गुजराती और कई अन्य भाषाओं में 7400 से ज्यादा गाने गाए हैं।
Source link
#सन #नगम #न #महममद #रफ #क #बतय #पकक #हद #कह #गयक #म #धरम #परवरतन #कस #कर #लत #थ #नमज #मसलमन #थ #और #हद #भजन #गत #थ
2024-12-02 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsonu-nigam-remember-mohammad-rafi-said-he-is-a-true-hindu-134052152.html