0

सोनू सूद आज लुधियाना कोर्ट में पेश होंगे: मुंबई पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश थे; हरियाणा से भागी सोसाइटी के भी चीफ गेस्ट रहे – Ludhiana News

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को आज लुधियाना कोर्ट में पेश किया जाएगा। लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMIC) रमनप्रीत कौर की कोर्ट ने 29 जनवरी को सोनू सूद के गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। कोर्ट ने मुंबई अंधेरी वेस्ट के ओशिवरा थाने

.

दरअसल, लुधियाना में मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज हुआ है। इस कंपनी ने सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बना रखा था। कोर्ट ने सोनू सूद को गवाही के लिए समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए। सोनू सूद मूल रूप से पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं। हालांकि अब वह मुंबई में रहते हैं।

इससे पहले हरियाणा के सोनीपत में भी बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ पर FIR दर्ज हो चुकी है। जिसमें भी सोनू सूद का नाम आया था कि वे कंपनी के चीफ गेस्ट बनकर आए थे। हालांकि FIR के आरोपियों में सोनू सूद का नाम नहीं था।

सोनू सूद के वारंट से जुड़ा पूरा मामला क्या, 2 पॉइंट्स में जानिए…

1. लुधियाना के वकील को तीन गुना कमाई का लालच दिया लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने बताया कि नवंबर 2021 में वो मोहित शुक्ला नाम के व्यक्ति से मिले थे। जिसने बताया था कि वो ‘रिकेजा कॉइन’ नाम की एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी में काम करता है। मोहित ने उनको पंजाब के फिरोजपुर रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में मिलने के लिए बुलाया था।

यहां पर उसने उन्हें अपनी कंपनी के काम के बारे में बताया। उसने बताया कि कंपनी की एक स्कीम के तहत 8 हजार रुपए इन्वेस्ट करने पर 10 महीने बाद 24 हजार रुपए मिलते हैं।

2. 10 लाख रुपए इन्वेस्ट कराए, टाइम पूरा हुआ तो रुपए नहीं दिए वकील के मुताबिक शुक्ला ने कहा कि कंपनी की एक आईडी में कम से कम 100 डॉलर और अधिकतम 5000 डॉलर तक इन्वेस्ट हो सकते हैं। आरोपी ने झूठे आश्वासन के तहत उनसे अलग–अलग आईडी के जरिए 12,500 डॉलर इन्वेस्ट करा दिए। भारतीय करेंसी में यह रकम 10 लाख बनती है।

राजेश ने बताया कि जब टाइम पूरा हो गया तो उन्होंने शुक्ला से तीन गुना रुपए मांगे। इस पर वह टालमटोल करने लगा। उन्होंने उसके बारे में पड़ताल की तो पता चला कि वह और भी लोगों से इसी तरह का फ्रॉड कर चुका है। आरोपी के दिल्ली में पुलिस और राजनेताओं के साथ संबंध हैं।

सोनू सूद की गैर जमानती अरेस्ट वारंट की कॉपी…

गैर जमानती वारंट पर सोनू सूद बोले- गवाह के रूप में बुलाया, लेना-देना नहीं अरेस्ट वारंट के बाद सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से सफाई देते हुए लिखा “हमें ये साफ करने की जरूरत है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ रही खबरें बेहद सनसनीखेज हैं। साफ कहूं तो माननीय न्यायालय ने हमें तीसरे पक्ष के संबंधित मामले में एक गवाह के रूप में बुलाया है, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

हमारे वकीलों ने उस समन का जवाब दिया है और मैं 10 फरवरी को अपना बयान दर्ज करवाऊंगा, जिसमें ये साफ करूंगा कि मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

न ही हम उसके ब्रांड एंबेसेडर हैं और न ही हम किसी दूसरे तरीके से उससे जुड़े हैं। ये सब सिर्फ मीडिया अटेंशन और लोगों का ध्यान खींचने के लिए किया जा रहा है। ये बेहद दुखद है कि सेलेब्स सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं”।

सोनू सूद की सोशल मीडिया पोस्ट।

सोनू सूद की सोशल मीडिया पोस्ट।

हरियाणा में भी 2 ब्रांड एंबेसडर पर FIR हो चुकी

18 फरवरी 2023 को पानीपत की असंध रोड पर हरियाणा में फ्रॉड करने वाली सोसाइटी का एक कार्यक्रम हुआ था, इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद शामिल हुए थे।

18 फरवरी 2023 को पानीपत की असंध रोड पर हरियाणा में फ्रॉड करने वाली सोसाइटी का एक कार्यक्रम हुआ था, इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद शामिल हुए थे।

इसी साल जनवरी 23 तारीख को हरियाणा के सोनीपत में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ पर FIR दर्ज हुई थी। यह मामला मध्यप्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड एक सोसाइटी के 50 लाख से ज्यादा लोगों के करोड़ों रुपए लेकर भागने से जुड़ा हुआ था। दोनों बॉलीवुड एक्टर्स ने इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट के लिए प्रमोशन किया था। वहीं, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार इस कंपनी के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे।

पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक कंपनी ने 6 साल तक लोगों से पैसे जमा कराए। उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट(FD) समेत दूसरे तरीके से कंपनी में पैसा लगाने पर मोटे रिटर्न का झांसा दिया गया था। लोगों का भरोसा जीतने के लिए महंगे और बड़े होटलों में सेमिनार कराए। मल्टीलेवल मार्केटिंग की तर्ज पर इंसेटिव के बहाने एजेंट बनाए गए। जिनके जरिए लोगों को जोड़ा गया (पूरी खबर पढ़ें)

Source link
#सन #सद #आज #लधयन #करट #म #पश #हग #मबई #पलस #क #गरफतर #क #आदश #थ #हरयण #स #भग #ससइट #क #भ #चफ #गसट #रह #Ludhiana #News
2025-02-09 23:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fpunjab%2Fludhiana%2Fnews%2Fbollywood-actor-sonu-sood-ludhiana-court-arrest-warrent-update-134444032.html