सोनू सूद गुरुवार को इंदौर में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) के कार्यक्रम में शामिल हुए।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इंदौर में स्पेशियली एबल्ड बच्चों के साथ दिवाली से पहले इसकी खुशियां बांटीं।
.
एक्टर ने कहा, ‘मैं इंदौर को हमेशा ही अपना दूसरा घर कहता हूं। बहुत सारी ऐसी यादें हैं, जो मेरी इंदौर से जुड़ी हुई हैं। मुझे खुशी है कि आज मैं एक ऐसे कार्यक्रम में उपस्थित हुआ हूं, जहां पर लोग स्पेशियली एबल्ड बच्चों के लिए काम कर रहे हैं। इससे बेहतर दिवाली की खुशी मनाने का दूसरी तरीका नहीं हो सकता।’
सोनू सूद गुरुवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) के कार्यक्रम में शामिल हुए। JITO ने कई आश्रमों और गैर सरकारी संगठनों के 1200 से ज्यादा अनाथ और स्पेशियली एबल्ड बच्चों के साथ दीपोत्सव सेलिब्रेट किया। स्पेशियली एबल्ड उन बच्चों को कहते हैं, जिनमें शारीरिक या मानसिक विकलांगता होती है। जैसे- बहरापन, अंधापन, बोलने या सीखने में परेशानी, घूमने में कठिनाई।
कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया।
बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं
इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का उद्देश्य इन बच्चों के समग्र विकास और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना था।
#सन #सद #न #बचच #क #सथ #बट #दपतसव #क #खशय #इदर #क #परगरम #म #शमल #हए #बल #यह #मर #दसर #घर #कई #यद #जड़ #Indore #News
#सन #सद #न #बचच #क #सथ #बट #दपतसव #क #खशय #इदर #क #परगरम #म #शमल #हए #बल #यह #मर #दसर #घर #कई #यद #जड़ #Indore #News
Source link