16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने लगभग 4 साल से रोटी नहीं खाई है। सोनू ने यह भी बताया कि उन्होंने आज तक शराब नहीं पी है। एक बार तो सलमान खान ने उन्हें चालाकी से पिलाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने नहीं पी।
जिस्ट को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने अपनी डाइट के बारे में बात करते हुए कहा- मैं शाकाहारी हूं। मेरी डाइट बहुत बोरिंग है। जब भी कोई मेरे घर आता है, तो कहता है कि मैं अस्पताल का खाना खाता हूं। मैं उनसे कहता हूं कि यह मेरी थाली है। आप लोगों को जो खाना है, खाइए। मेरे अलावा हर कोई नॉनवेज खाता है। सबके लिए अच्छा खाना बनता है। हमारे पास सबसे अच्छे कुक हैं।
4 साल से सोनू ने नहीं खाई है रोटी
उन्होंने आगे कहा- मैं बहुत सादा खाना खाता हूं। जो मिलता है, वो खा लेता हूं। ज्यादा नखरे नहीं दिखाता। पिछले 4 साल से मैंने रोटी नहीं खाई है। हालांकि मैं कभी-कभार मक्के की रोटी खाता हूं।
मैं नाश्ते में ऑमलेट, सलाद, एवोकाडो, भुनी हुई सब्जियां या पपीता खाता हूं। वहीं, दोपहर में मैं एक छोटी कटोरी दाल और चावल खाता हूं। लेकिन हां मैं हेल्दी डाइट लेता हूं।
सलमान ने चालाकी से शराब पिलाने की कोशिश की
सोनू सूद ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी शराब नहीं की। उन्होंने कहा- मैं बिल्कुल नहीं पीता। कई को-एक्टर्स ने मुझे शराब पिलाने की कोशिश की है। कई लोगों ने मेरे नॉर्मल ड्रिंक में शराब मिलाने की कोशिश की है। सलमान भाई को मुझे पिलाने का बड़ा शौक था। वो कहते थे- एक काम करो, इसके रेड बुल ड्रिंक में शराब मिला दो।
फिर वो ग्लास मुझे थमा देते थे और देखते रहते थे कि मैं पी रहा हूं कि नहीं। लेकिन मैं चुपके से ग्लास को हटा देता था। जब किसी को शराब पीने का शौक होता है, तो वह चाहता है कि दूसरे भी पीएं, जो ठीक है। लेकिन मैंने कभी नहीं पी, मुझे कभी ऐसा करने का मन नहीं हुआ।
फिल्म फतेह के जरिए डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं सोनू
बताते चलें, एक्टर सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। यहां तक कि लीड रोल में भी सोनू ही नजर आएंगे। फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी।
Source link
#सन #सद #न #सल #स #नह #खई #रट #बल #कभ #शरब #भ #नह #प #सलमन #भई #न #चलक #स #पलन #चह #थ
2025-01-05 01:30:22
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsonu-sood-has-not-eaten-bread-for-4-years-134236320.html