दक्षिण अफ़्रीका से हादसे की हैरान कर देने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है। यहां एक समूह ने जानकारी दी है कि दक्षिण अफ़्रीकी खदान में फंसने से कम से कम 100 अवैध खनिकों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी मजदूर दक्षिण अफ्रीका में एक सोने की खदान में अवैध रूप से खनन कर रहे थे। अब खबर आई है कि इनमें से कम से कम 100 मजदूरों की मौत हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
खान में फंसे मजदूरों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने सोमवार को बताया है कि ये मजदूर महीनों तक भूमिगत खान में फंसे हुए थे। लंबे समय तक खान में फंसे रहने के बाद इनकी मौत हो गई है। पुलिस ने बड़ी संख्या में खान में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वे इसमें कामयाब न हो सके।
दर्जनों शव दिखाई दिए
AP के मुताबिक, माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप के प्रवक्ता सबेलो म्न्गुनी ने बताया है कि कुछ बचाए गए खनिकों के साथ शुक्रवार को सतह पर भेजे गए एक मोबाइल फोन में दो वीडियो थे। इस वीडियो में जमीन के नीचे खान में प्लास्टिक में लिपटे दर्जनों शव दिखाई दे रहे थे।
कैसे हुई मौत?
ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा है कि उत्तर पश्चिम प्रांत में खदान में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने खनिकों को बाहर निकालने के लिए पहली बार नवंबर महीने में एक अभियान शुरू किया था। शुक्रवार से अब तक भूमिगत खान से 18 शव निकाले जा चुके हैं। आशंका है कि उनकी मौत भूख या निर्जलीकरण से हुई है।
Latest World News
window.addEventListener('load', (event) => {
setTimeout(function(){
loadFacebookScript();
}, 7000);
});
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Faround-the-world%2Fsouth-africa-gold-mine-at-least-100-illegal-miners-died-being-trapped-for-months-2025-01-14-1105163
#सन #क #खदन #म #फस #गए #मजदर #कम #स #कम #लग #क #मत #इस #दश #क #ममल #India #Hindi