0

सोमेश्वर मंदिर की बाउंड्रीवॉल बनाने का विरोध: मुस्लिम पक्ष बोला- यहां पहले कब्रिस्तान था; दोनों पक्षों की सहमति के बाद निर्माण फिर से शुरू – Dewas News

देवास के सोमेश्वर मंदिर परिसर के आसपास बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन यहां पर बने वर्षों पुराने स्ट्रक्चर को लेकर मंगलवार को हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। निर्माण को लेकर दोनों तरफ से अलग आलग दावे किए गए।

.

हिन्दू पक्ष के लोगों का कहना है कि उक्त स्ट्रक्चर मंदिर की काफी वर्षों पुरानी बाउंड्री वॉल है उसी के चलते इसका निर्माण हुआ था, लेकिन अब ये पूरी तरह से टूट चुकी है। इसे हटाकर नई बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ये पुराना स्ट्रक्चर है, जो आजादी के समय बना है। पुराने समय में यहां पर कुछ लोगों दफनाया गया था।

बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य जारी रहेगा इस मामले को लेकर तहसीलदार सपना शर्मा का कहना है कि नाहर दरवाजा थाने के सामने सोमेश्वर मंदिर है। जिसकी वाउंड्रीवाल सांसद निधी से स्वीकृत हुई है। मामले में दोनों पक्ष की और से सहमति बनी है कि इस स्ट्रक्कचर को छोड़कर बाकि की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य जारी रहेगा। उसके बाद दोनों पक्षों से बैठकर चर्चा की जाएगी जिसके बाद ही इस स्ट्रक्चर पर निर्णय लिया जाएगा।

#समशवर #मदर #क #बउडरवल #बनन #क #वरध #मसलम #पकष #बल #यह #पहल #कबरसतन #थ #दन #पकष #क #सहमत #क #बद #नरमण #फर #स #शर #Dewas #News
#समशवर #मदर #क #बउडरवल #बनन #क #वरध #मसलम #पकष #बल #यह #पहल #कबरसतन #थ #दन #पकष #क #सहमत #क #बद #नरमण #फर #स #शर #Dewas #News

Source link