0

सोयाबीन का समर्थन मूल्य घोषित: मुरैना में 4892 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी खरीदी; 20 अक्टूबर तक होगा पंजीयन – Morena News

मुरैना जिले में प्राइस सपोर्ट योजना के अन्तर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों की फसल के पंजीयन 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर, 2024 तक होंगे।

.

उप संचालक कृषि, पीसी पटेल ने बताया कि जिले में सोयाबीन पंजीयन के लिए तहसील मुरैना में विपणन सहकारी संस्था मुरैना, तहसील जौरा में विपणन सहकारी संस्था जौरा और तहसील कैलारस में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कैलारस को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।

सभी मुख्यालय पर पंजीयन कार्य हो रहा हैं। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4 हजार 892 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। सभी किसान अपनी सोयाबीन फसल का पंजीयन, निर्धारित केन्द्र और कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं।

#सयबन #क #समरथन #मलय #घषत #मरन #म #रपए #परत #कवटल #क #दर #स #हग #खरद20 #अकटबर #तक #हग #पजयन #Morena #News
#सयबन #क #समरथन #मलय #घषत #मरन #म #रपए #परत #कवटल #क #दर #स #हग #खरद20 #अकटबर #तक #हग #पजयन #Morena #News

Source link