कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते लोग।
सागर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में मंगलवार को अहिरवार समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। वे रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए बताया कि सागर में इस समय दो पक्षों
.
इसके बावजूद जैन युवा मंच नीति मंडल सागर के नाम से बने वॉट्सऐप ग्रुप पर अहिरवार समाज को लेकर अपशब्द लिखे गए। संभव सिंघई नाम के व्यक्ति ने वॉट्सऐप ग्रुप पर अहिरवार समाज को लेकर अपशब्द लिखे हैं। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। समाज ने दोषियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंचे अहिरवार समाज के लोग।
कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ज्ञापन सौंपने पहुंचे समाज के नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि सागर में चल रहे विवाद से अहिरवार समाज का कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर कुछ लोग अहिरवार समाज पर अपशब्द लिख रहे हैं। इसको लेकर समाज में आक्रोश व्याप्त है। मामले को लेकर समाज के लोग कोतवाली थाने एफआईआर दर्ज कराने जा रहे थे। लेकिन धारा 163 लागू होने और कानून का पालन करते हुए कलेक्टर कार्यालय आकर ज्ञापन सौंपा है।
मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो अहिरवार समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
#सशल #मडय #गरप #म #आपततजनक #कमट #क #वरध #अहरवर #समज #न #परदरशन #कर #सप #जञपन #कह #कररवई #हन #चहए #आदलन #क #चतवन #द #Sagar #News
#सशल #मडय #गरप #म #आपततजनक #कमट #क #वरध #अहरवर #समज #न #परदरशन #कर #सप #जञपन #कह #कररवई #हन #चहए #आदलन #क #चतवन #द #Sagar #News
Source link