लीला साहू ने कविता के माध्यम से व्यक्त किया दर्द
सीधी जिले की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने यह वीडियो रीवा के गुढ़ में हुई रेप की घटना के विरोध में बनाया है। साहू ने कहा है कि पांच लोगों ने मिलकर एक महिला का उसके पति के सामने रेप क
.
लीला साहू ने विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत सीधी की विधायक रीति पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि एक महिला होते हुए भी आप इस घटना पर चुप हैं। आपको नारी का सम्मान बनाए रखने के लिए खुलकर बोलना चाहिए और ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवानी चाहिए, लेकिन आप चुप हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे क्षेत्र में इसे जमकर शेयर किया जा रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं, और अधिकतर लोग लीला साहू की सराहना कर रहे हैं।
उन्होंने कविता के माध्यम से अपनी बातें कहीं
मिली आजादी सैंतालिस मां पर आजादी मिली नहीं। कान खोल के सुनले सब केउ नारी कबहुं बची नहीं।
नारी के कोख से बेटा जन्मे का बेटा के फर्ज नहीं। नारी के सम्मान करा तूं का माता के कर्ज नहीं।
करी निवेदन हम सब से नारी के सम्मान करा। नारी से जन्मे ह तू न इनकर अपमान करा।
सुना प्रशासन हमरो बात तूहूं अइसन काम करा। जेनारी के अपमान करै सीधे उनका जेल धरा।
सीता नारी दुर्गा नारी धरती नारि कहउती हां। रीती दीदी नारी आहीं काहे चुप ऊं बैठी हां।
साथ ही वीडियो के लास्ट में कहा कि सीधी विधानसभा की विधायक रीति पाठक भी एक नारी हैं। उन्हें महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार का विरोध खुलकर करना चाहिए।
Source link
#सशल #मडय #पर #वयरल #हआ #लल #सह #क #वडय #रव #गगरप #क #लकर #वधयक #रत #पठक #पर #कस #तज #पछ #नर #हकर #कय #नह #बल #रह #आप #Sidhi #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sidhi/news/leela-sahus-video-went-viral-on-social-media-133881218.html