0

सौतेली मां की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार: पिता की दूसरी शादी से नाराज था; खाना बनाते वक्त कुल्हाड़ी से किया वार – Vidisha News

विदिशा के जेतपुरा गांव में एक युवक ने अपनी सौतेली मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 10 मार्च की है।

.

जानकारी के अनुसार घटना के दिन सुबह करीब साढ़े 8 बजे 35 वर्षीय रानी बाई (मृतका) का पति रामविलास ठाकुर खेत के लिए निकला। घर पर बड़ा बेटा प्रशांत (26) और बेटी उमा मौजूद थे। वहीं छोटा बेटा कॉलेज गया हुआ था। इसी दौरान प्रशांत ने किचन में खाना बना रही रानी बाई पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी।

किचन में मिली खून से लथपथ लाश दोपहर साढ़े 12 बजे जब रामविलास घर लौटे, तो उन्होंने किचन में अपनी पत्नी की खून से लथपथ लाश देखी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी रोहित काशवानी और एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।

पिता की दूसरी शादी से नाराज था युवक जांच में पता चला कि रामविलास की पहली पत्नी से तीन बच्चे थे। बड़ा बेटा प्रशांत अपनी सौतेली मां रानी बाई को पसंद नहीं करता था और पिता की दूसरी शादी से नाराज था। पूछताछ के दौरान प्रशांत ने स्वीकार किया कि वो नहीं चाहता था कि कोई उसकी मां की जगह ले। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और अन्य तथ्यों के आधार पर प्रशांत ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

#सतल #म #क #हतय #करन #वल #बट #गरफतर #पत #क #दसर #शद #स #नरज #थ #खन #बनत #वकत #कलहड़ #स #कय #वर #Vidisha #News
#सतल #म #क #हतय #करन #वल #बट #गरफतर #पत #क #दसर #शद #स #नरज #थ #खन #बनत #वकत #कलहड़ #स #कय #वर #Vidisha #News

Source link