.
ये कहना है भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा का। वे शिवपुरी के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बयान पर जवाब दे रही थीं।
उमा शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘विधायक प्रीतम लोधी को कोर्ट तक घसीटूंगी। मानहानि का केस करूंगी, छोड़ूंगी नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘प्रीतम लोधी जनता के प्रतिनिधि हैं, इतनी गंदी बात कह रहे हैं, कितनी मां-बहनों ने इन्हें वोट दिया, इन्हें गंदी बात करने में शर्म नहीं आती।’
विधायक प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा था-
हाल ही में जब्त हुआ ‘कुबेर का खजाना’ पूर्व विधायक से जुड़ा हो सकता है। सौरभ शर्मा उनके दत्तक पुत्र हैं। इसकी डीएनए जांच करा ली जाए।
कहां हैं लाड़ली बहना-लाड़ली बहना करने वाले लोग उमा ने कहा, ‘सौरभ का मुद्दा अलग है। मेरे कैरेक्टर से इसका क्या लेना देना? प्रीतम लोधी की राजनीति घटिया स्तर तक जा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी वाले लाड़ली बहना-लाड़ली बहना करते हैं, कहां हैं वे सारे लोग? मैं क्या किसी की बहन-बेटी नहीं हूं? मेरे साथ जिस आदमी पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें जानती तक नहीं। एक मुद्दा था, इसे आप घर तक घसीट रहे हो, इतनी गंदी राजनीति।’
बेटे के पास हर जवाब, बताएगा- पैसा किसका है सौरभ शर्मा, उसके सहयोगियों के पास मिली करोड़ों की संपत्ति पर उमा का कहना है, ‘साबित तो होने दो कि किसका पैसा है, बेटे को आने तो दो, केस कोर्ट में जाने दो। दूसरों से क्यों जवाब मांगते फिर रहे, तसल्ली नहीं है। सारी एजेंसियां जांच कर रही हैं। मुझे सभी पर भरोसा है। मेरे बेटे के पास सभी चीजों के जवाब हैं। वो कोई गलत काम नहीं कर सकता। उसे फंसाया जा रहा है। वह आकर जवाब देगा। बस इस पर राजनीति न की जाए।’
लोग किसी भी स्तर पर जा सकते हैं, इसीलिए बेटे की सुरक्षा मांगी उमा ने कहा, ‘मेरे घर के फोन टैप हो रहे हैं। बेटे की सुरक्षा के लिए डरी हुई हूं। हाईप्रोफाइल मामला बनाकर सौरभ से जोड़ दिया है। प्रीतम लोधी के बयान से क्या साबित होता है। लोग इतने घटिया स्तर पर जा सकते हैं, तो वे किसी भी स्तर पर जा सकते हैं, इसीलिए मैंने बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ये खबर भी पढ़ें –
ईडी को सौरभ के यहां मिली 23 करोड़ की प्रॉपर्टी:9 दिन में 3 एजेंसियों की कार्रवाई; अब तक 93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां से ईडी को 23 करोड़ की संपत्ति मिली है। सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 9 दिन में तीन एजेंसियां ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे। कार्रवाई के दौरान अब तक उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है। इनमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#सरभ #शरम #क #म #बलपरतम #लध #क #करट #तक #घसटग #मर #चरतर #पर #उगल #उठई #अपन #डएनए #टसट #करए #कसक #औलद #ह #Bhopal #News
#सरभ #शरम #क #म #बलपरतम #लध #क #करट #तक #घसटग #मर #चरतर #पर #उगल #उठई #अपन #डएनए #टसट #करए #कसक #औलद #ह #Bhopal #News
Source link