0

सौरभ शर्मा के बाद एक और करोड़पति कर्मचारी गिरफ्तार, आमदनी 60 लाख- संपत्ति निकली करोड़ों में, कौन है निलंबित ARO राजेश परमार? | EOW Raid Suspended ARO Rajesh Parmar got 60 lakhs from salary and allowances but property worth 4 crore turned out

ईओडब्ल्यू की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के बाद शुक्रवार सुबह एआरओ राजेश परमार के बिजलपुर स्थित निवास और परिजन के कनाडि़या रोड स्थित निवास पर सर्चिंग की थी। एसपी रामेश्वरसिंह परमार के मुताबिक, प्राथमिक जांच में कई मकान, फ्लैट व भूखंड के दस्तावेज मिले हैं। परमार की वेतन-भत्तों से 60 लाख की आय हुई है, जबकि संपत्ति 4 करोड़ से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- मिर्ची बाबा का कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला, बोले- ‘ये सब धर्म विरोधी..’

दो शादियां कर चुका है परमार

शनिवार को निरीक्षक कैलाश पाटीदार ने राजेश के केसरबाग रोड स्थित बैंक के लॉकर को खुलवाया। पाटीदार के मुताबिक, लॉकर से करीब 16 लाख के जेवर और कुछ दस्तावेज मिले हैं। परमार ने दो शादी की है, एक से तलाक की बात सामने आई है। ईओडब्ल्यू ने उसका पासपोर्ट जब्त किया है, जिसमें सिंगापुर व मलेशिया की यात्रा करने की बात दर्ज है। विदेश यात्राओं की भी जांच की जा रही है। अन्य संपत्तियों की भी जानकारी निकाली जा रही है।

अफसरों के फोन ऑफिस में रखवाकर भेजा सर्चिंग पर

ईओडबल्यू में इस बार सर्चिंग में सीबीआइ की तरह अनुशासन वाला काम हुआ। छापे के प्रभारी के अलावा अन्य अफसरों के मोबाइल ऑफिस में ही रखवाने के बाद सर्चिंग में भेजा गया और लौटने पर ही उन्हें मोबाइल वापस मिल सके। गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस तरह का कदम उठाने की बात कही जा रही है।

Source link
#सरभ #शरम #क #बद #एक #और #करडपत #करमचर #गरफतर #आमदन #लख #सपतत #नकल #करड #म #कन #ह #नलबत #ARO #रजश #परमर #EOW #Raid #Suspended #ARO #Rajesh #Parmar #lakhs #salary #allowances #property #worth #crore #turned
https://www.patrika.com/indore-news/eow-raid-suspended-aro-rajesh-parmar-got-60-lakhs-from-salary-and-allowances-but-property-worth-4-crore-turned-out-19433257