मध्यप्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उज्जैन में शनिवार से स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत की गई। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा लगातार चौथे वर्ष स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार सुबह स्काई डाइविंग फेस्ट
.
इसमें 28 सेकंड बिना पैराशूट के और 4 मिनट पैराशूट के साथ उन्होंने स्काई डाइविंग की। स्काई डाइविंग का एडवेंचर करने के बाद पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि मेरे जीवन का यह सबसे बड़ा एडवेंचरस पल था। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में इस एडवेंचर को करना चाहिए। यह हमारे मानसिक और शारीरिक क्षमताओं का टेस्ट भी है।
एसपी शर्मा ने कहा 10 हजार फीट की ऊंचाई से पूरा शहर आंखों के सामने नजर आ रहा था। पूरी शिप्रा नदी और शहर के मंदिर आसमान से दिखाई दे रहे थे। उज्जैन में तीन महीने तक यह फेस्टिवल चलेगा। इसमें पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा।
#सकई #डइवग #फसटवल #क #शरआत #एसप #न #हजर #फट #ऊचई #स #लगई #छलग #Ujjain #News
#सकई #डइवग #फसटवल #क #शरआत #एसप #न #हजर #फट #ऊचई #स #लगई #छलग #Ujjain #News
Source link