0

स्कूलों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: सिंगरौली कलेक्टर ने कहा- किताब-ड्रेस की जबरन खरीद पर कार्रवाई होगी – Singrauli News

सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9479955800 जारी किया है।

.

कलेक्टर ने कहा कि कई निजी स्कूल अत्यधिक फीस वृद्धि कर रहे हैं। वे किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए एक ही दुकान से खरीदारी का दबाव बना रहे हैं। इसके अलावा छात्रों के साथ भेदभाव और शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न की शिकायतें भी मिल रही हैं।

इन समस्याओं से निपटने के लिए खंड स्तर पर निरीक्षण दल का गठन किया गया है। अभिभावक हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

#सकल #क #शकयत #क #लए #हलपलइन #नबर #जर #सगरल #कलकटर #न #कह #कतबडरस #क #जबरन #खरद #पर #कररवई #हग #Singrauli #News
#सकल #क #शकयत #क #लए #हलपलइन #नबर #जर #सगरल #कलकटर #न #कह #कतबडरस #क #जबरन #खरद #पर #कररवई #हग #Singrauli #News

Source link