0

स्कूलों में अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर एक्शन: कलेक्टर ने 116 शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिस – Ashoknagar News

अशोकनगर में कलेक्टर ने स्कूलों में अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर एक साथ एक्शन लिया है। कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिले के समस्‍त अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्‍त कर समस्‍त शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण कराया था। नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने निर

.

इस पर हुई कार्रवाई

जारी आदेशानुसार विकासखण्‍ड अशोकनगर के माध्‍यमिक शाला क्रमांक-4 के शिक्षक शिवेन्‍द्र सिंह, बरखेडा लाल के शिक्षक भूषण सिंह सिसोदिया, ब्रजेश कुमार साहू और रानी जैन, जुग्‍या के शिक्षक ब्रजभान सिंह यादव और सुरेश कुमार शर्मा, यूईजीएस हूरी चक्‍क के शिक्षक भान सिंह यादव, माध्‍यमिक शाला बरखेडा छज्‍जू की शिक्षक प्रियंका जैन, यूईजीएस आदिवासी सुमेर के शिक्षक शेर सिंह चौहान, यूईजीएस हरिजन कालोनी करैया राय के शिक्षक सतेन्‍द्र रघुवंशी और हरिओम रघुवंशी, एक्‍सीलेंस शाढौरा के स्‍वाति जैन, देवेन्‍द्र सिंह रघुवंशी, शैलेन्‍द्र जैन, सुष्‍मा तिग्‍गा और दुष्‍यन्‍त सिंह रघुवंशी, करख्‍या के शिक्षक आरती यादव, नारायणपुर के शिक्षक सलमान मोहम्‍मद, कोलुआ के शिक्षक जागेश्‍वरी रघुवंशी, जमाखेडी के शिक्षक रीना जैन, खिरिया महू के शिक्षक कविता शर्मा, सेटेलाईट शाला दरवेशी के शिक्षक दीपक शर्मा, हिनोतिया के शिक्षक राम सिंह अहिरवार, शिक्षक दारासिंह सरवैया को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

विकासखण्‍ड चंदेरी के सेटेलाईट शाला बमोर हुर्रा के शिक्षक ग्‍यारसीलाल अहिरवार, आदिवासी मोहल्‍ला चालीराल के शिक्षक ज्योति पाठक, छपरा के शिक्षक रामकुमार यादव और शुभम चौरसिया, करमाई के शिक्षक रामवाबू दुबे, नडेरी के शिक्षक महेश ववेले, अनुजा जैन, ब्रजभान अहिरवार एवं कपूरचंद अहिरवार, टोडा के शिक्षक हेमन्त चिडार, अमझरा के शिक्षक माधव सिंह यादव एवं प्रयास वरेल, बेसरा के शिक्षक राहुल विश्वकर्मा, थूबोन के शिक्षक ब्रजेश यादव, शांति नगर के शिक्षक नीरज वराड, संग्रामपुर के शिक्षक कीर्तिका वगवार, खिरंका टांका के शिक्षक चन्द्रपाल यादव एवं नेहा यादव, गरेठी के शिक्षक कुंवरपाल सोलंकी, आरती शर्मा, सदभान अहिरवार, अनीष खान एवं रजिया खान, गरेठी के भुवनेश शर्मा, शिक्षक सतीश धाकड़ एवं रमेश नायक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

ईसागढ़ विकाखण्‍ड के आकलोन के शिक्षक दीप्ति यादव, केशव प्रसाद अवस्थी, उर्मिला अवस्थी, नीलम राठौर, विनोद राठौर एवं उमा शर्मा, मामोन के शिक्षक राजकुमार रावत एवं तिलन साय राय, कंचनपुरा के शिक्षक सीमा गोस्वामी, पौरूखेडी के शिक्षक युधिष्ठिर सिंह रघुवंशी, महाना के शिक्षक जसवंत सिंह रघुवंशी एवं दीपक शर्मा, अमाही के शिक्षक शिवराम सिंह रघुवंशी को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है।

#सकल #म #अनपसथत #मल #शकषक #पर #एकशन #कलकटर #न #शकषक #क #दय #करण #बतओ #नटस #Ashoknagar #News
#सकल #म #अनपसथत #मल #शकषक #पर #एकशन #कलकटर #न #शकषक #क #दय #करण #बतओ #नटस #Ashoknagar #News

Source link