शहर के सटई रोड स्थित गल्ला मंडी में मंगलवार की दोपहर खाद लेने के लिए किसान पूरे दिन परेशान रहे। किसान सुबह से ही भूखे-प्यासे खाद के लिए वेयरहाउस और गोदाम के चक्कर लगाते रहे। खाद के लिए लगे लाइन पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं, स्कूली बच्चे और बुजुर्ग भी न
.
स्कूल ड्रेस में दिख बच्चे
12वीं क्लास की रोशनी अहिरवार ने बताया कि हम लोग खाद लेने के लिए लाइन में लगे हैं। हमारे मम्मी-पापा ने कहा था कि खाद नहीं मिल रहा है, इसलिए आज स्कूल नहीं जाना है। तुम खाद के लिए लाइन में लग जाओ, इसीलिए हम लोग सुबह से ही खाद लेने के लिए लाइन में लग गई है।
बुजुर्ग पुरुष और महिला भी लाइन में लगे रहे
70 साल के नाथूराम ने बताया कि सुबह से भूखे-प्यासे लाइन में लगे हैं, हमारे लड़के और हम 5 दिन से खाद के लिए परेशान है। सभी जगह चक्कर लगा लिए है कहीं भी खाद नहीं मिल रहा है। जबकि 60 साल की महिला प्रेम भाई ने बताया कि वह DAP खाद के लिए 2 दिन से चक्कर लगा रही है, लेकिन खाद नहीं मिल पा रहा है। वहीं बाजारों में ब्लैक में खाद बेचा जा रहा है।
खाद के लिए लाइन में लगे-लगे जमीन पर बैठे लोग।
कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार वैद्य ने बताया कि जिले में डीएपी खाद खत्म हो गया है। अब तक बाहर से नहीं आया है। एक-दो दिन में खाद आ जाएगा, अभी अन्नदाता और यूरिया खाद उपलब्ध है वह किसानों को दिया जा रहा है।
#सकल #छडकर #खद #लन #लइन #म #लग #बचच #कसन #बल #बलक #म #महग #दम #म #बच #ज #रह #खद #अधकर #बल #एकद #दन #म #आएगडएप #Chhatarpur #News
#सकल #छडकर #खद #लन #लइन #म #लग #बचच #कसन #बल #बलक #म #महग #दम #म #बच #ज #रह #खद #अधकर #बल #एकद #दन #म #आएगडएप #Chhatarpur #News
Source link