टीचर का बिहेवियर (व्यवहार) अच्छा नहीं है। मिसबिहेवियर किया जाता है। एक लड़का बहुत परेशान करता है। स्कूल में फूटबॉल खेलने नहीं दिया जाता। मेरा कंपास, इरेजर चोरी हो गया है। स्कूल में एक दूसरे पर चिट (कागज) फेंकी जाती है।
.
ये वे शिकायतें है जो रतलाम पुलिस को मिली हैं। अब आप सोच रहे होंगे पुलिस के पास यह शिकायतें कैसे पहुंची। दरअसल रतलाम पुलिस ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर स्कूल व कॉलेजों के बाहर शिकायत बॉक्स (पेटी) लगाए हैं। पुलिस ने पहले चरण में अलग-अलग जगहों पर लगाए बॉक्स को खोला तो ये शिकायतें मिली। अब पुलिस संबंधित स्कूलों के जिम्मदारों से बात करेगी।
5 दिसंबर को एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को बुलाकर शिकायत बॉक्स के बारे में बता कर अपने थानों क्षेत्रों के स्कूल व कॉलेज में लगाने को कहा था।
22 दिन पहले की शुरुआत
एसपी अमित कुमार व एएसपी राकेश खाखा ने छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से शिकायत बॉक्स लगाने का फैसला लिया था। 22 दिन पूर्व पुलिस अधिकारियों ने शिकायत पेटियों को लगाने की शुरुआत की थी। खुद एसपी, एएसपी भी रतलाम के स्कूलों में गए थे और विद्यार्थियों को जागरूक कर शिकायत बॉक्स के बारे में जानकारी दी थी।
10 शिकायतें आई
पुलिस ने 5 दिसंबर से अब तक 10 से 12 जगहों पर यह शिकायत बॉक्स लगाए हैं। जिनमें एक लड़के द्वारा परेशान करने से लेकर सामान्य शिकायतें पुलिस को शिकायत पेटियां खोलने पर मिली हैं। सभी शिकायतकर्ताओं का नाम गुप्त रखा है।
100 से अधिक स्थानों पर लगेंगे
एसपी अमित कुमार ने बताया कि 15 जनवरी तक 100 से अधिक स्थानों पर ये शिकायत बॉक्स लगाए जाएंगे। अभी तक रतलाम शहर से करीब 10 -15 शिकायतें मिली है। जिसमें एक लड़के द्वारा परेशान करने के अलावा सामान्य शिकायतें सामने आई हैं। संबंधित स्कूलों के जिम्मेदारों से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शहर के सैलाना रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में खुद एसपी अमित कुमार पहुंचे थे और उन्होंने शिकायत बॉक्स लगाया था। स्टूडेंट से भी बात की थी।
यह था उद्देश्य
एसपी अमित कुमार ने बताया डर से छात्राएं व युवतियां शिकायत नहीं कर पाती हैं। स्कूल प्रबंधन को भी नहीं पता चलता। उनके मन के डर को दूर करने व सुरक्षा का माहौल देने के लिए सभी स्कूल व कॉलेज में शिकायत पेटियां लगाई जा रही हैं। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। ऊर्जा डेस्क इसके प्रभारी रहेंगे। छात्राएं इन शिकायत पेटियों में अपनी शिकायत लिख कर डाल सकती हैं। पुलिस तत्काल इन पर कार्रवाई करेगी।
एसपी के पास पहुंचेगी सीधी शिकायत छात्राएं व युवतियां सादे कागज पर अपनी शिकायत लिख कर शिकायत बॉक्स में डाल सकती है। शिकायत बॉक्स को हर सप्ताह के शुक्रवार को खोला जाएगा। सभी शिकायतें संबंधित थाना पर कलेक्ट होने के बाद सीधे एसपी व एएसपी के पास पंहुचेगी।
एसपी के अनुसार शिकायत के साथ अपने क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं को लेकर सुझाव भी दिए जा सकते हैं। छात्राएं, युवतियां बिना संकोच व डर के अपनी शिकायत इन बॉक्स में डाल सकती हैं। सीधे थाने पर भी शिकायत कर सकती हैं।
#सकल #म #टचर #क #बहवयर #अचछ #नह #एक #लड़क #बहत #परशन #करत #ह.. #रतलम #पलस #क #कपलन #बकस #म #मल #शकयत #Ratlam #News
#सकल #म #टचर #क #बहवयर #अचछ #नह #एक #लड़क #बहत #परशन #करत #ह.. #रतलम #पलस #क #कपलन #बकस #म #मल #शकयत #Ratlam #News
Source link