0

स्कूल वैन ड्रायवर ने की छात्रा से छेड़छाड़: रास्ता रोककर धमकाया; ई रिक्शा वाले ने सेल्सगर्ल के साथ की हरकत – Indore News

इंदौर के भंवरकुआ में छेड़छाड़ के दो मामले हुए सामने आए है। पहला मामला स्कूल वैन ड्राइवर द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का है। रविवार को पीड़िता ने पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई हैं। वही दूसरा मामला ई रिक्शा चालक द्वारा क

.

भंवरकुआ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 साल की छात्रा की शिकायत पर स्कूल वैन के ड्राइवर रवि भमाेरिया पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह 10 वी क्लास की स्टूडेंट है, स्कूल पैदल आती-जाती है। उसी स्कूल में रवि दूसरे बच्चो को वैन में लाने-ले जाने का काम करता है। स्कूल से आने-जाने के दौरान वह कई बार बात करने का प्रयास करता लेकिन वो सामान्य बात कर वहां से चली जाती। रवि की बातों से ठीक नही लगा तो 2-3 माह से उसे जवाब देना बंद कर दिया, वह पीछा करने लगा। इसके बाद 26 अक्टूबर को पैदल स्कूल जा रही थी। शनि मंदिर के पास पालदा में रवि आया और उसने रास्ता रोककर बात करने का दबाव बनाया, इसके बाद धमकाने लगा। घर आकर किसी को यह बात नही बताई, रविवार को पिता घर पर थे, उन्हें रवि के बारे में जानकारी दी। सेल्सगर्ल के साथ ई रिक्शा में हरकत भंवरकुआ में सेल्सगर्ल के साथ ई रिक्शा चालक ने छेड़छाड़ की है, चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 साल की युवती ने बताया कि वह एक साड़ी के शोरूम में काम करती है। अपनी सहेली के साथ यहां आने-जाने के लिये अमित पुत्र सुरेश कोचले निवासी भावना नगर को रखा था। रविवार को वह शोरूम जाने के लिये निकले थे, रास्ते में अमित ने ई रिक्शा रोका और कहा कि वह उसे पसंद करता है। आईअी पार्क चौराहे के यहां उसने हाथ पकड़कर बात करने की कोशिश की। इस दौरान डर के चलते ऑटो से उतर गई और गिरने से पैर में चोट आई। बाद में थाने आकर अमित की शिकायत की है।

#सकल #वन #डरयवर #न #क #छतर #स #छड़छड़ #रसत #रककर #धमकय #ई #रकश #वल #न #सलसगरल #क #सथ #क #हरकत #Indore #News
#सकल #वन #डरयवर #न #क #छतर #स #छड़छड़ #रसत #रककर #धमकय #ई #रकश #वल #न #सलसगरल #क #सथ #क #हरकत #Indore #News

Source link