0

स्कॉटलैंड और आयरलैंड में इओविन तूफान से तबाही: 190 kmph की रफ्तार से चल रही हवाएं, 10 लाख से ज्यादा घरों-दुकानों में बिजली नहीं

डबलिन54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आयरलैंड में हवा की स्पीड माप रहा मौसम विभाग का अधिकारी। - Dainik Bhaskar

आयरलैंड में हवा की स्पीड माप रहा मौसम विभाग का अधिकारी।

आयरलैंड और स्कॉटलैंड के 28 शहरों में तूफान ‘इओविन’ तबाही मचा रहा है। इस दौरान कई जगहों पर 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर सबसे खतरनाक ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

मौसम विभाग ने 2011 के बाद से पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। तूफान की वजह से पूरे देश में ट्रेन और ट्रैफिक सेवा बंद कर दी गई है। इसके अलावा हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है। खतरे को देखते हुए स्कूलों और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं।

बीबीसी के मुताबिक आयरलैंड में सबसे ज्यादा तूफान का असर पड़ा है। यहां पर 7.25 लाख घर-दुकानों में बिजली नहीं है। वहीं, उत्तरी आयरलैंड में 2.80 लाख, स्कॉटलैंड में 1 लाख और वेल्स में 5 हजार घरों में बिजली नहीं है।

5 तस्वीरों में इओविन तूफान से हुए नुकसान देखिए…

वेल्स में तूफान की वजह से समंदर की लहरें काफी ऊंची उठीं।

वेल्स में तूफान की वजह से समंदर की लहरें काफी ऊंची उठीं।

स्कॉटलैंड में तूफान की वजह से समंदर का पानी सड़क को छूने लगा।

स्कॉटलैंड में तूफान की वजह से समंदर का पानी सड़क को छूने लगा।

स्कॉटलैंड में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है।

स्कॉटलैंड में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है।

इंग्लैंड के नॉर्थ ईस्ट इलाके में तूफान की वजह से एक एंबुलेस क्रैश कर गया।

इंग्लैंड के नॉर्थ ईस्ट इलाके में तूफान की वजह से एक एंबुलेस क्रैश कर गया।

आयरलैंड की राजधानी डबलिन में तूफान की वजह से सड़क पर पेड़ गिर गया।

आयरलैंड की राजधानी डबलिन में तूफान की वजह से सड़क पर पेड़ गिर गया।

मौसम विज्ञान ने अलग-अलग इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है-

  • रेड अलर्ट: उत्तरी आयरलैंड के सभी छह काउंटियों के लिए।
  • एम्बर अलर्ट: उत्तरी इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के अधिकांश में।
  • येलो अलर्ट: ईस्ट मिडलैंड्स, इंग्लैंड के पूर्वी भाग, लंदन
  • येलो अलर्ट (बर्फबारी): स्कॉटलैंड के सेंट्रल एरिया में।
  • येलो अलर्ट(बारिश): इंग्लैंड के दक्षिण-पश्चिम, वेल्स में।

शनिवार तक थमेगा तूफान मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान ‘इओविन’ एक उष्णकटिबंधीय साइक्लोन है। अंटलांटिक महासागर में बना ये साइक्लोन लगातार तेज हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ घंटों कि तेज हवाओं, भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि तूफान शनिवार तक मैनलैंड से दूर चला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fhundreds-of-thousands-without-power-as-storm-eowyn-batters-uk-134352600.html
#सकटलड #और #आयरलड #म #इओवन #तफन #स #तबह #kmph #क #रफतर #स #चल #रह #हवए #लख #स #जयद #घरदकन #म #बजल #नह