नई दिल्ली9 दिन पहले
- कॉपी लिंक
चेक रिपब्लिकन कार मैकर कंपनी स्कोडा ऑटो ने आज (2 अक्टूबर) को अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV एलरोक को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। एलरोक स्कोडा के नए ‘मॉडर्न सॉलिड’ डिजाइन लेंग्वेज वाला पहला मॉडल है।
कंपनी का दावा है कि स्कोडा एलरोक एक बार फुल चार्ज करने पर 560 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में रियरव्यू कैमरा, क्रू प्रोटेक्ट असिस्ट, साइड असिस्ट, 13-इंच इंफोटेनमेंट और स्मार्टलिंक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
एलरोक मिडसाइज SUV सेगमेंट में स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे फ्लैगशिप एन्याक iV और 2025 में आने वाली एपिक कॉम्पैक्ट EV के बीच प्लेस किया जाएगा है। कार यूरोप में बिक्री के लिए अवेलेबल है और इसे भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
Source link
#सकड #एलरक #इलकटरक #SUV #गलबल #मरकट #म #रवल #फल #चरज #पर #कलमटर #स #जयद #क #रज #क #दव #अपकमग #हडई #करट #स #मकबल
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/skoda-elroc-electric-suv-revealed-in-global-markets-133738642.html