दमोह देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी के सामने स्कूली छात्रों को लेकर आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटते हुए कुछ बच्चे उछलकर बाहर आ गए। इसमें करीब आठ छात्र घायल हो गए। दो छात्राओं को ज्यादा चोट आई है। मंगलवार को इसका सीसीटीवी सामने आया।
.
बांसा तारखेडा गांव से करीब 8 छात्र छात्राएं स्कूल जा रहे थे। दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर सागर नाका चौकी के सामने जैसे ही ऑटो डीजल भरवाने के लिए मुड़ा, तभी रफ्तार अधिक होने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में बैठे कुछ छात्र उछलकर बाहर भी गिरे।
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड हो गई। ऑटो पलटते ही पंप पर अफरा-तफरी मच गई। दो छात्रा शालिनी ठाकुर और संजना ठाकुर को अधिक चोट आई थी। परिजन जिला अस्पताल के बाद निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।
सागर नाका चौकी में पदस्थ आरक्षक गौरव ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल ही घायल छात्रों को जिला अस्पताल भेज दिया था। ऑटो को जब्त कर चौकी में रखवाया गया।
हादसे के बाद कुछ छात्र ऑटो से बाहर गिर गए।
एक छात्रा संजना ठाकुर के चाचा धरम सिंह ठाकुर ने बताया कि छात्राओं के पेपर चल रहे थे, इसलिए करीब 8 छात्र ऑटो में सवार होकर स्कूल आ रही थे, लेकिन सागर नाके के समीप यह हादसा हो गया। बाकी छात्रों को मामूली चोट आई थी, केवल शालिनी और संजना को अधिक चोट थी।
#सटडटस #स #भर #ऑट #पलट #द #छतरए #घयल #दमह #म #ससटव #आय #समन #डजल #भरवन #क #लए #मड़न #क #दरन #हदस #Damoh #News
#सटडटस #स #भर #ऑट #पलट #द #छतरए #घयल #दमह #म #ससटव #आय #समन #डजल #भरवन #क #लए #मड़न #क #दरन #हदस #Damoh #News
Source link