0

स्टूडेंट के सुसाइड में दो महीने बाद भी कार्रवाई नहीं: बीटेक स्टूडेंट ने ब्लेकमेलिंग से परेशान होकर लगाई थी फांसी, पुलिस बोली-मोबाइल-लैपटॉप फोरेंसिक लैब भेजा – Gwalior News

मृतक छात्रा भूमि नामदेव और परेशान-ब्लैकमेल करने वाला युवक शाश्वत गौतम का फाइल फोटो

ग्वालियर में ब्लैकमेलिंग से प्रताड़ित होकर B.Tech की 19 वर्षीय स्टूडेंट भूमि नामदेव ने फांसी लगा ली थी। मृतका डबरा की रहने वाली थी। घटना के बाद पुलिस ने भूमि का लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया था। घटना के 2 महीने बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने के चलते

.

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के डाबरा थाना क्षेत्र की कमलेश्वर कॉलोनी में रहने वाले मुकेश नामदेव पत्नी अर्चना नामदेव के साथ जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंचे थे। जहां उन्होंने बताया था कि दो महीने पहले 21 अगस्त को वह काम के सिलसिले में अपने घर से बाहर गए हुए थे। पत्नी अर्चना मायके गई हुई थी। उनकी 19 वर्षीय बेटी गुनगुन उर्फ भूमि नामदेव ने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। मुकेश के अनुसार साथ पढ़ने वाला युवक शाश्वत गौतम और कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा उसे लगातार कॉल करके परेशान कर रहे थे। इतना ही नहीं छात्र शाश्वत गौतम और छात्रा ने भूमि का एक एडिटेड अश्लील फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। दोनों उसे लगातार फोटो अपलोड करने को लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे।

युवक पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई

मृतका के पिता के अनुसार पुलिस ने घटना के समय भूमि का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया था। लेकिन दो महीने से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दंपती ने भूमि के मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर शाश्वत और छात्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

अधिकारी बोले मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि 2 महीने पूर्व एक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस को पड़ताल में मृतक छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप मिला था जिसे जब्त कर जांच में लिया था। पासवर्ड नहीं मिलने से जांच आगे नहीं बढ़ पाई थी। मृतका के माता-पिता ने एक युवक पर संदेह व्यक्त किया है। युवक रीवा का निवासी है। उसको नोटिस जारी कर हाजिर होने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। युवक के उपस्थित होने पर पूछताछ कर आगे कार्रवाई की जाएगी। मृतका का मोबाइल-लैपटॉप खुलवाने के लिए एसएफएल लैब भेजा गया है।

#सटडट #क #ससइड #म #द #महन #बद #भ #कररवई #नह #बटक #सटडट #न #बलकमलग #स #परशन #हकर #लगई #थ #फस #पलस #बलमबइललपटप #फरसक #लब #भज #Gwalior #News
#सटडट #क #ससइड #म #द #महन #बद #भ #कररवई #नह #बटक #सटडट #न #बलकमलग #स #परशन #हकर #लगई #थ #फस #पलस #बलमबइललपटप #फरसक #लब #भज #Gwalior #News

Source link