0

स्टेज पर दौड़कर आई महिला और एक्टर को जड़े थप्पड़: अचानक हुए हमले से हैरान रह गए तेलुगु एक्टर रामास्वामी, लोगों ने किया बीच-बचाव

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हैदराबाद में अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘लव रेड्डी’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे तेलुगु एक्टर एनटी रामास्वामी पर एक महिला ने हमला कर दिया।

फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद जब सभी एक्टर्स स्टेज पर मौजूद थे तभी भीड़ में से एक महिला स्टेज पर पहुंची और एनटी रामास्वामी पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने लगी।

एनटी रामास्वामी का कॉलर पकड़कर उनके पीटती महिला।

एनटी रामास्वामी का कॉलर पकड़कर उनके पीटती महिला।

घटना के तुरंत बाद थिएटर में मौजूद सुरक्षाकर्मी और फिल्म के लीड एक्टर्स सहित तमाम कलाकार रामास्वामी को बचाने के लिए आगे बढ़े।

घटना के तुरंत बाद थिएटर में मौजूद सुरक्षाकर्मी और फिल्म के लीड एक्टर्स सहित तमाम कलाकार रामास्वामी को बचाने के लिए आगे बढ़े।

फिल्म ‘लव रेड्डी’ की स्क्रीनिंग पर मचा बवाल सिनेमा हॉल से इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद इसकी स्टार कास्ट स्टेज पर खड़े होकर फैंस से बातचीत कर रही है।

इसी बीच एक महिला दौड़कर स्टेज पर आती है और एनटी रामास्वामी की कॉलर पकड़कर उन्हें एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है।

इस घटना से रामास्वामी शॉक्ड रह जाते हैं और खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। वहां मौजूद लोग भी एक्टर का बीच-बचाव करते हैं।

एनटी रामास्वामी ने इस फिल्म में विलन की भूमिका निभाई है। यह वीडियो फिल्म के स्क्रीनिंग इवेंट से वायरल है।

एनटी रामास्वामी ने इस फिल्म में विलन की भूमिका निभाई है। यह वीडियो फिल्म के स्क्रीनिंग इवेंट से वायरल है।

रामास्वामी इससे पहले भी साउथ की कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।

रामास्वामी इससे पहले भी साउथ की कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।

एक्टर के रोल से नाराज थी महिला इतने विवाद के बाद पता चला कि वह महिला एक्टर के ऑनस्क्रीन किरदार से नाराज थी। वह उनके किरदार को असल जिंदगी का हिस्सा समझ बैठी थी। ऐसे में जैसे ही वो स्टेज पर आए वो उन्हें देखते ही मारने दौड़ पड़ी।

घटना के बाद सिक्योरिटी ने महिला को वहां से बाहर निकाल दिया।

फिल्म ‘लव रेड़डी’ साउथ में 18 अक्टूबर को रिलीज हुई है।

फिल्म ‘लव रेड़डी’ साउथ में 18 अक्टूबर को रिलीज हुई है।

फिल्म में विलन के रोल में हैं एनटी रामास्वामी फिल्म ‘लव रेड़डी’ एनटी रामास्वामी की डेब्यू तेलुगु फिल्म है। इसमें अंजन रामचंद्र और श्रावणी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में एनटी रामास्वामी विलन के रोल में नजर आ रहे हैं।

यह फिल्म 18 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई हैं। स्मरण रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म यह एक एक्शन लव स्टोरी है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सटज #पर #दड़कर #आई #महल #और #एकटर #क #जड़ #थपपड #अचनक #हए #हमल #स #हरन #रह #गए #तलग #एकटर #रमसवम #लग #न #कय #बचबचव
2024-10-26 08:45:38
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ftelugu-actor-nt-ramaswamy-slap-controversy-love-reddy-133866687.html