0

स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 15 दिसंबर को: सवा साल में ही दूसरी बार सेट, असिस्टेंट प्रोफेसरों की नई भर्ती प्रक्रिया भी जल्द – Indore News

एमपी पीएससी की स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (राज्य पात्रता परीक्षा-सेट) 15 दिसंबर काे हाेगी। इंदौर, भोपाल सहित 10 से ज्यादा जिलाें में हाेने वाली इस परीक्षा में करीब सवा लाख अभ्यर्थी शामिल हाेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब सवा साल में ही दूसरी बार सेट हो

.

अभ्यर्थियों को दो प्रश्न-पत्र देना होंगे। इसमें अनिवार्य प्रश्न- पत्र जनरल पेपर ऑन टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूट रहेगा, जबकि दूसरा विषय अभ्यर्थी द्वारा चयनित रहेगा। परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित 12 शहरों में होगी। जो अभ्यर्थी सेट में पास होंगे, वे भविष्य में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा का आवेदन कर सकेंगे।

यह एग्जाम केमिकल साइंस, कॉमर्स, अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, होम साइंस, लॉ, लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस, लाइफ साइंस, मैथेमेटिकल साइंसेस, फिलॉसाफी, फिजिकल एजुकेशन, फिजिकल साइंस, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत, सोशियोलॉजी, योगा और मनोविज्ञान विषयों के लिए हाेगी।

दरअसल, आम तौर पर सेट कई सालाें में ही होती है, लेकिन पहली बार ऐसा हाे रहा है कि पिछले साल परीक्षा हाेने के बाद इस साल भी हाे रही है। पिछले साल 9 जनवरी को सेट का विज्ञापन जारी हुआ था। परीक्षा 27 अगस्त को हुई थी। इस बार 15 मार्च काे अधिसूचना जारी हुई और एग्जाम अब दिसंबर में हाेने जा रही है।

जल्द आ सकती है असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की एक और अधिसूचना एमपी पीएससी ने दिसंबर 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की अधिसूचना निकाली थी। कुल 1669 पद व 35 विषय थे। इनमें से पहले 8 विषयों की परीक्षा 9 जून काे हुई। दूसरे दौर के 8 विषयों की परीक्षा 4 अगस्त काे हुई। अब तीसरे दौर की परीक्षा 17 नवंबर काे 19 विषयों के लिए हाेने जा रही है। अब संभावना है कि 2024 अंत या 2025 में असिस्टेंट प्रोफेसरों के नए पदों के लिए भी और अधिसूचना जारी की जा सकती है।

पिछली बार 34 विषयों के लिए 1 लाख 2 हजार ने किया था आवेदन : खास बात यह है कि पिछली बार ऑफलाइन मोड में हुई एग्जाम के लिए 34 विषयों में कुल 1 लाख दो हजार आवेदन आए थे। इसमें से करीब 72 हजार ने ही एग्जाम दी थी।

#सटट #एलजबलट #टसट #दसबर #क #सव #सल #म #ह #दसर #बर #सट #अससटट #परफसर #क #नई #भरत #परकरय #भ #जलद #Indore #News
#सटट #एलजबलट #टसट #दसबर #क #सव #सल #म #ह #दसर #बर #सट #अससटट #परफसर #क #नई #भरत #परकरय #भ #जलद #Indore #News

Source link