स्कूल शिक्षा विभाग की 68वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन, शतरंज प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। दोनों प्रतियोगिता में इंदौर की टीम विजेता रही। मेजबान टीम नर्मदापुरम टॉप-3 में भी जगह नहीं बना सकी। पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के
.
पीटीआई अश्वनी मालवीय ने बताया 14 से 18 अक्टूबर तक प्रतियोगिता पंडित रामलाल शर्मा शिक्षा महाविद्यालय नर्मदापुरम में हुई। जिसमें प्रदेश के 10 संभागों की टीमों के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कंस पदक के साथ ट्रॉफी वितरित की गई। ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी इंदौर संभाग को मिली।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत एवं एसडीओपी पराग सैनी, डीईओ एसपीएस बिसेन, संचालक अरुण शर्मा, डीपीसी राजेश जायसवाल, जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी की मौजूदगी रही।
दोनों खेल में इंदौर रही विजेता बैडमिंटन में इंदौर प्रथम, भोपाल द्वितीय और तृतीय स्थान पर जबलपुर संभाग रहा। शतरंज में इंदौर पहले, जबलपुर दूसरे और उज्जैन तीसरे स्थान पर रहा।
#सटट #बडमटन #और #शतरज #सपरध #म #इदर #वजत #भपल #और #जबलपर #टम #उपवजत #रह #मजबन #नरमदपरम #टप3 #म #भ #नह #बन #पई #जगह #narmadapuram #hoshangabad #News
#सटट #बडमटन #और #शतरज #सपरध #म #इदर #वजत #भपल #और #जबलपर #टम #उपवजत #रह #मजबन #नरमदपरम #टप3 #म #भ #नह #बन #पई #जगह #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link