पड़ाव थाना पुलिस ने शांति भंग करने पर चार महिलाओं को होटल के बाहर से पकड़ा है।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के पास एक होटल के बाहर चार महिलाएं आपस में झगड़ रही थीं। विवाद के दौरान उनके बातचीत में “कस्टमर” शब्द सुनाई देने से उनकी गतिविधियां संदिग्ध मानी गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई और किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी
.
पड़ाव थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है, विवाद जिस होटल के बाहर हुआ, वहां के कर्मचारियों से भी जानकारी ली जा रही है।
होटल के बाहर छानबीन करती महिला पुलिसकर्मी
रोज का विवाद, लोगों में नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये महिलाएं अक्सर होटल के बाहर खड़ी नजर आती हैं और कस्टमर को लेकर झगड़ती रहती हैं। कई बार विवाद इतना बढ़ जाता है कि मारपीट की नौबत आ जाती है।
पुलिस की कार्रवाई
पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध लगी, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया। फिलहाल शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया है। महिलाओं को हवालात में रखा गया है और उनकी जमानत सोमवार को कोर्ट से ही संभव होगी।
इस घटना से क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
#सटशन #क #पस #चर #महलओ #क #ववद #दह #वयपर #क #सदह #महलओ #क #शत #भग #करन #पर #कय #गरफतर #Gwalior #News
#सटशन #क #पस #चर #महलओ #क #ववद #दह #वयपर #क #सदह #महलओ #क #शत #भग #करन #पर #कय #गरफतर #Gwalior #News
Source link