ऐसे कंटेंट के कारण सोशल मीडिया,यूट्यूब का इस्तेमाल करना दूभर हो गया है। अमन के मुताबिक कार्यक्रम में ऐसे व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाता है जिनका समाज में कोई स्तर नहीं है, जिसने गाली देने,मार खाने,नशा करने और हैवानियत करने में श्रेष्ठ मुकाम हांसिल किया हो। टीआरपी के कारण जानबुझकर ऐसे व्यक्तियों को बुलाया जाता है। रुपयों के कारण सोशल मीडिया पर अश्लीलता बेची जा रही है।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Tue, 11 Feb 2025 08:49:45 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Feb 2025 09:47:47 PM (IST)
HighLights
- वकीलों ने इंडियाज गोट लेटेंट शो बंद करने की मांग की।
- यूट्यूब पर कामेडी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है।
- कहा है कि कार्यक्रम में स्तरहीन लोगों को आमंत्रित करता है।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में घीरे स्टैंडअप कामेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ थाने में शिकायत हुई है। वकील अमन मालवीय ने एफआईआर दर्ज कर इंडियाज गोट लेटेंट शो को बंद करने की मांग की है।
यूट्यूब पर कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही
- साउथ तुकोगंज निवासी अमन सत्यनारायण मालवीय का आरोप है कि स्वघोषित कॉमेडियन समय रैना द्वारा यूट्यूब पर कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है।
- कार्यक्रम में स्तरहीन लोगों को आमंत्रित करता है। सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं और जो समाज के हर वर्ग के बीच(बच्चों,महिलाओं,वरिष्ठजनों) तक पहुंचाई जाती है।
- इससे सामाजिक संस्कृति का हनन हो रहा है। समय रैना के सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फालोवर्स है। उसमें कम उम्र के बच्चे भी शामिल है।
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से बेहूदा कार्यक्रम के अंश हरेक व्यक्ति के पास पहुंच रहे हैं।
- गालियों का प्रचार-प्रसार करना,शरीर के व्यक्तिगत अंगों के नाम पर माता-पिता,भाई-बहन के रिश्तों पर गालियां देना।
- रिश्तों का मर्दायाओं को तार तार करना न्यू नार्मल के नाम पर सही ठगराना गंभीर अपराध है।
- टीआई जितेंद्र यादव के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है। विधिक राय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link
#सटडअप #कमडयन #Samay #Raina #और #यटयबर #Ranveer #Allahabadia #क #खलफ #इदर #म #थन #म #शकयत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-complaint-lodged-against-standup-comedian-samay-raina-and-youtuber-ranveer-allahabadia-at-indore-police-station-8379931