कॉल सेंटर संचालन कर ठगी करने वाले अफजल को ऐशबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भोपाल के प्रभात चौराहा पर स्थित एक इमारत में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर देश भर के लोगों को ठगने वाला अफजल खान पुलिस गिरफ्त में आ गया है। उस पर देश भर में कई लोगों को ठगने का आरोप है।
.
ऐशबाग पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अब तक 40 खातों का इस्तेमाल करना स्वीकारा है। इन खातों की पुख्ता जानकारी भी पुलिस को मिल चुकी है।
खातों में करोड़ों रुपए के लेन-देन भी हो चुके हैं। आरोपी के स्वयं के नाम तीन खाते हैं, जबकि अन्य खाते उसके रिश्तेदारों और कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के हैं। जिन्हें वह साइबर ठगी में इस्तेमाल किया करता था।
29 युवक-युवतियों के नाम भी सामने आए एसीपी सुरभि मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच में 40 खातों की जानकारी सामने आई है। मास्टर माइंड अफजल ने इसमें अपने तीन खाते बताए हैं। बाकी खाते कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के नाम खुलवाए गए थे। कॉल सेंटर में काम करने वाले 29 युवक-युवतियों के नाम सामने आ गए हैं। सोमवार को इन सभी खातों की जानकारी संबंधित बैंक से ली जाएगी।
जिनके नाम खाते हैं उनकी भूमिका की भी जांच कर रहे हैं, इन युवक और युवतियों से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भी मांगेगी। आरोपी के पास से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन सभी को जांच में लिया गया है। आरोपी के परिवार के बाकी सदस्यों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।
#सटक #मरकट #म #इनवसटमट #क #झस #दकर #ठगन #वल #गरफतर #खत #म #करड़ #क #लनदन #हआ #करमचरय #क #पहचन #हई #पछतछ #करग #पलस #Bhopal #News
#सटक #मरकट #म #इनवसटमट #क #झस #दकर #ठगन #वल #गरफतर #खत #म #करड़ #क #लनदन #हआ #करमचरय #क #पहचन #हई #पछतछ #करग #पलस #Bhopal #News
Source link