0

स्पेन में बाढ़ से 95 मौतें, मदद के लिए 1100 सैनिक तैनात, अभी खत्म नहीं हुई तबाही – India TV Hindi

Spain floods- India TV Hindi

Image Source : PTI
स्पेन में बाढ़ से तबाही

स्पेन में बाढ़ के कारण 95 लोगों की मौत हो चुकी है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी ज्यादा बड़ा हो सकता है। यहां अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ आ गई। इससे जमकर तबाही हुई है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक तूफान का असर बरकरार रह सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में और तबाही आ सकती है। बाढ़ का उतरने के बाद ही नुकसान का सही आंकलन हो सकेगा। फिलहाल सैनिकों की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

स्पेन के प्राधिकारियों ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में अचानक आई बाढ़ के कारण 95 लोगों की मौत हो गयी। कई कारें बाढ़ के पानी में बह गईं। गांवों में पानी भर गया और रेल लाइन एवं राजमार्ग अवरुद्ध हो गए। 

300 लोगों से भरी रेलगाड़ी बेपटरी

पूर्वी वेलेंशिया प्रांत में आपातकालीन सेवाओं ने बुधवार को 92 मृतकों की संख्या की पुष्टि की। पड़ोसी कास्तिला ला मांचा क्षेत्र में दो अन्य लोगों जबकि दक्षिणी अंदालुसिया में एक व्यक्ति की मौत की खबर है। स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश बुधवार को भी जारी रही, जिससे बाढ़ के हालात बदतर हो गये। रेल प्राधिकारियों ने बताया कि एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई जिसमें 300 लोग सवार थे। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है। 

राष्ट्रपति का बयान

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा कि कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘जो लोग अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, पूरा स्पेन उनका दर्द महसूस कर सकता है। हमारी प्राथमिकता आपकी मदद करना है। हम सभी आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि हम इस त्रासदी से उबर सकें।’’ पुलिस और बचाव सेवाओं ने लोगों को घरों तथा कारों से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के आपात प्रतिक्रिया दलों के कर्मियों के अलावा सेना के 1,100 सैनिकों को तैनात किया गया। स्पेन की केंद्र सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक संकट समिति गठित की है। स्पेन की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, देश में बृहस्पतिवार तक तूफान का असर बरकरार रहने का पूर्वानुमान है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#सपन #म #बढ #स #मत #मदद #क #लए #सनक #तनत #अभ #खतम #नह #हई #तबह #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/95-people-died-due-to-floods-in-spain-1100-soldiers-deployed-for-help-the-devastation-is-not-over-yet-2024-10-31-1087380