0

स्पेन में सबसे भीषण बाढ़ का कहर, 140 लोगों की मौत, कई लापता – India TV Hindi

स्पेन में बाढ़ से भीषण तबाही- India TV Hindi

Image Source : PTI
स्पेन में बाढ़ से भीषण तबाही

स्पेन इस सदी में आई सबसे भीषण बाढ़ की चपेट में है। मूसलाधार बारिश की वजह से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस भीषण बाढ़ ने कई गांवों को तबाह कर दिया है, जिसमें कम से कम 140 लोगों की चली गई। स्पेन में बाढ़ की वजह से मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अधिकारी वाहनों से शवों को निकालने में जुटे हुए हैं और तलाशी अभियान जारी है। अज्ञात संख्या में लोग अभी भी लापता हैं। स्पेन में इस शताब्दी की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा ने विनाश के निशान छोड़े हैं। 

स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने कीचड़ से सनी सड़कों पर फंसी सैकड़ों कारों और ट्रकों के संदर्भ में कहा, “दुर्भाग्यवश कुछ वाहनों में मृत लोग हैं।” बाढ़ के बाद का दृश्य किसी शक्तिशाली तूफान या सुनामी से हुई क्षति जैसा ही प्रतीत हो रहा था। पूर्वी वेलेंशिया प्रांत में इमरजेंसी सेवाओं ने बुधवार को 92 मृतकों की संख्या की पुष्टि की थी। पड़ोसी कास्तिला ला मांचा क्षेत्र में दो अन्य लोगों जबकि दक्षिणी अंदालुसिया में एक शख्स की मौत की खबर है।

मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात बदतर

स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश बुधवार को भी जारी रही, जिससे बाढ़ के हालात बदतर हो गए। स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा कि कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, “जो लोग अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, पूरा स्पेन उनका दर्द महसूस कर सकता है। हमारी प्राथमिकता आपकी मदद करना है। हम सभी आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि हम इस त्रासदी से उबर सकें।”

लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल 

पुलिस और बचाव सेवाओं ने लोगों को घरों और कारों से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के आपात प्रतिक्रिया दलों के कर्मियों के अलावा सेना के 1,100 सैनिकों को तैनात किया गया। स्पेन की केंद्र सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक संकट समिति गठित की है। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

समाज को बांटने वालों पर CM योगी का प्रहार, कहा- उनमें रावण-दुर्योधन का DNA

दिवाली के मौके पर घर में पसरा मातम, गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से शख्स की मौत, पत्नी गंभीर घायल

Latest World News



Source link
#सपन #म #सबस #भषण #बढ #क #कहर #लग #क #मत #कई #लपत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/worst-flood-wreaks-havoc-in-spain-many-people-died-many-missing-2024-10-31-1087539