0

स्मिथ ने ये क्या शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला? टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा – India TV Hindi

स्मिथ ने ये क्या शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला? टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा – India TV Hindi

Image Source : GETTY
स्टीव स्मिथ

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन के पहले ही सेशन में भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर समेट दिया जिससे मेजबान टीम को 162 रन का लक्ष्य मिला। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 44 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार आगाज किया। सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने पहले ही ओवर में 13 रन ठोक दिए। यही नहीं, पहला विकेट गिरने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में 39 रन ठोकने का बड़ा कारनामा कर दिया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने टॉप आर्डर को निपटाया

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका सैम कोंस्टास के रुप में लगा। कोंस्टास को 22 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए मार्नश लाबुशेन भी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चलते बने। लाबुशेन सिर्फ 2 रनों का योगदान दे सके। ऑस्ट्रेलिया की टीम को 8 ओवर में 56 रन पर 2 बड़े झटके लग चुके थे। इसके बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ। स्मिथ से ऑस्ट्रेलियाई फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर उन्होंने निराश किया और टेस्ट क्रिकेट में बड़ा इतिहास रचने से चूक गए। उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए और इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने से सिर्फ एक रन दूर रह गए।

टेस्ट क्रिकेट में बना अनोखा रिकॉर्ड

सिडनी टेस्ट से पहले स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 38 रनों की दरकार थी। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ के 10 हजार के आंकड़े तक पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन वह 33 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह उनका 10 हजार रन पूरा करने का सपना सिर्फ 5 रन दूर रह गया। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में सभी को लग रहा था कि स्मिथ 10 हजारी क्लब में अपनी जगह बना लेंगे लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्होंने 4 रन पर ही चलता कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ बल्लेबाज टेस्ट करियर में 9999 रन पर आउट होने वाला दुनिया का दूसरा बल्लेबाज बन गया। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ था। श्रीलंका के महेला जयवर्धने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9999 रन के स्कोर पर रन आउट हुए थे। 

टेस्ट करियर में 9999 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज

  • महेला जयवर्धने (रन आउट) बनाम साउथ अफ्रीका, 2011 सुपरस्पोर्ट पार्क
  • स्टीव स्मिथ (कैच) बनाम भारत, 2025 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#समथ #न #य #कय #शरमनक #रकरड #बन #डल #टसट #क #सल #क #इतहस #म #सरफ #दसर #बर #हआ #ऐस #India #Hindi