0

स्मृति मंधाना का अद्भुत कारनामा, लगातार 7 गेंदों पर जड़ी बाउंड्री, महाकीर्तिमान हुआ ध्वस्त – India TV Hindi

Image Source : PTI
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज

Smriti Mandhana: भारत और वेस्टइंडीज के बीच नवी मुंबई में खेले जा रहे तीसरे T20I मैच के दौरान बड़ा कीर्तिमान बन गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 47 गेंद में 77 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इस तरह टीम इंडिया ने अपना ही बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ 217 रनों का ये स्कोर महिला T2OI क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है। टीम इंडिया ने अपना ही 6 महीने पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये स्कोर बनाया। इससे पहले टीम इंडिया ने इसी साल जुलाई में श्रीलंका के दांबुला शहर में UAE के खिलाफ 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे।  

हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रही मंधाना ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ा और लगातार अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। इस दौरान मंधाना ने लगातार 7 गेंद पर 7 बाउंड्री जड़ने का बड़ा कारनामा भी किया। स्मृति मंधाना ने लगातार 7 गेंद पर 7 बाउंड्री जड़ने का बड़ा कारनामा तीसरे और चौथे ओवर के दौरान किया। मंधाना ने तीसरे ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर बैक टू बैक 3 लगातार चौके जड़े। इसके बाद चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिलते ही चौका, छक्का, चौका और फिर छ्क्का जड़ दिया। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस T20I सीरीज में स्मृति मंधाना

  • पहले T20I में 54 (33)
  • दूसरे T20I में 62 (41)
  • तीसरे T20I में 77 (47)*

इस शानदार पारी के दौरान मंधाना ने T20I क्रिकेट में 500 चौके भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं। यही नहीं, अब वह वूमेन्स T20I में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली क्रिकेटर भी बन गई हैं। उन्होंने सूजी बेट्स पछाड़ते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया।

WT20I में सबसे ज्यादा चौके 

  • 506 : स्मृति मंधाना (142 पारी)
  • 505 : सूजी बेट्स (168 पारी)
  • 439 : चमारी अट्टापट्टू (141 पारी) 
  • 409 : एलिसा हीली (143 पारी) 
  • 405 : मेग लैनिंग (121 पारी)

स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने 21 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के जड़ित 54 रन की पारी खेली। उन्होंने 18 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया और महिला T20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के सोफी डिवाइन के रिकॉर्ड की बराबरी की। ऋचा घोष ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। केएल और सूर्या ने 18-18 गेंद पर ही T20I में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था। 

Latest Cricket News



Source link
#समत #मधन #क #अदभत #करनम #लगतर #गद #पर #जड #बउडर #महकरतमन #हआ #धवसत #India #Hindi
[source_link