0

स्मृति मंधाना को ICC रैंकिंग में हुआ फायदा, अब इस नंबर पर पहुंची – India TV Hindi

Image Source : PTI
स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। मंधाना ने हाल ही में कई शानदार पारियां खेली हैं। जिसका उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। मंधाना हाल ही वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थी। अब उन्हें आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। मंधाना अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा रेटिंग अंक भी हासिल कर लिए हैं। अब वह आईसीसी की महिला टी20 रैंकिंग में 753 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ताहलिया मैकग्राथ को पछाड़ा है। ताहलिया मैकग्राथ अब तीसरे स्थान पर आ गई हैं।

इस सीरीज में खेली शानदार पारी

स्मृति मंधाना ने टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल करने से पहले काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहले टी20 में 54 रन, दूसरे टी20 में 62 रन और तीसरे टी20 में 77 रन बनाए। वह अपने इस फॉर्म को लंबे समय तक जारी रखती हैं तो टीम इंडिया के लिए यह अच्छे संकेत होंगे। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं। बेथ मूनी 757 रेटिंग अंकों के साथ इस स्थान पर मौजूद हैं। जो स्मृति से सिर्फ 4 अंक ज्यादा है। स्मृति एक अच्छी टी20 पारी खेलती हैं तो वह इस रैंकिंग में टॉप पर पहुंच सकती हैं।

टी20 इंटरनेशनल में किया बड़ा करानामा

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 77 रनों का पारी खेली। इस सीरीज के तीनों मुकाबलों में उन्होंने 50+ का स्कोर बनाया और प्लेयर ऑफ द सीरीद रही। वहीं अपने आखिरी मुकाबले में खेली गई पारी के कारण वह एक साल में महिला टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई। स्मृति मंधाना के नाम इस साल टी20 इंटरनेशनल में कुल 750 रन हो गए हैं। वहीं वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी भी बनी।

यह भी पढ़ें

हरलीन देओल ने अपने करियर में पहली बार किया ये कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

IND vs AUS: बदले हुए समय पर शुरू होगा चौथा टेस्ट, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मुकाबला

Latest Cricket News



Source link
#समत #मधन #क #ICC #रकग #म #हआ #फयद #अब #इस #नबर #पर #पहच #India #Hindi
[source_link