भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज का दौरा काफी निराशाजनक साबित हुआ जिसमें उन्हें तीनों ही मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 दिसंबर को पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला गया था जिसमें भारतीय महिला टीम 299 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 215 के स्कोर पर सिमट गई थी और उसे 83 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मुकाबले को टीम इंडिया की अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जरूर खास बना लिया जिसमें उन्होंने जहां बेहतरीन शतकीय पारी खेली तो वहीं वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास कारनामा भी करने में कामयाब रही।
स्मृति बनीं सबसे तेज 8000 इंटरनेशनल रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में 109 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। इसी के साथ मंधाना ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 8000 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। इस मामले में मंधाना अब इंटरनेशनल महिला क्रिकेट ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गई हैं। स्मृति ने सिर्फ 28 साल 146 दिन की उम्र में ये आंकड़ा हासिल किया है। स्मृति मंधाना का ये साल 2024 में वनडे फॉर्मेट में चौथा शतक था जिसमें उन्होंने कई दिग्गज प्लेयर्स को पीछे बेलिंडा क्लार्क और मेग लेनिंग को पीछे छोड़ने का काम किया है। स्मृति मंधाना के अभी तक के करियर को देखा जाए तो उन्होंने 91 वनडे मैचों में 3812 रन बनाए हैं तो वहीं 145 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3568 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा मंधाना ने अब तक अपने करियर में 7 टेस्ट मैच मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें वह 629 रन बनाने में कामयाब रही हैं।
शर्मनाक हार पर कप्तान हरमनप्रीत ने दिया चौंकाने वाला बयान
टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्मनाक हार को लेकर कप्तान हरमनप्रीत ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, खासकर अरुंधति ने। इस दौरे से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। हम वापस जाकर पूरे दौरे का विश्लेषण करेंगे और समझेंगे कि हमने कहां गलती की। स्मृति की पारी शानदार थी। हमने कुछ जगहों पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम अपनी लय को जारी नहीं रख पाए, हमें इसी पर काम करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल क्या दिखा पाएंगे ये कमाल? रूट को पीछे छोड़ने के लिए करना होगा ये काम
जूनियर एशिया कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय महिला टीम को चीन से मिली हार
Latest Cricket News
Source link
#समत #मधन #न #एक #झटक #म #छड #दय #सभ #क #पछ #India #Hindi
[source_link